Dilip Kumar Biography in Hindi | दिलीप कुमार जीवनी पढ़े.
Biography / Wiki of Dilip Kumar in Hindi
मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार भारतीय हिंदी सिनेमा के एक प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय अभिनेता थे । दिलीप कुमार ने भारतीय फिल्मों में कई यादगार दुखद किरदार निभाए जिसके कारण उन्हें ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से भी जाना जाता था. उनको अपने समय के एक महान अभिनेता माना जाता था.
उनको 1980 मे मुंबई का शेरिफ बनाकर सम्मानित किया गया था. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और सर्वोच्च सम्मान के अलावा पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज ‘से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा 2000 से वह राज्यसभा के सदस्य भी थे .
दिलीप कुमार का जन्म एवं परिवार (Dilip Kumar Birth, Family)
Birth: दिलीप कुमार 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में पैदा हुवे थे. उनका बचपन का नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. उनके पिता का नाम लाला गुलाम सरवर, जो फल बेचकर अपने परिवार का खर्च चल रहा थे. उनका परिवार बंटवारे के दौरान मुंबई चले आये थे.
वो 12 भाई बहन थे. दिलीप कुमार ने कई बार अपने इंटरव्यूज में कहा कि अपने प्रारंभिक जीवन दुख में बिताया है. पिता के व्यापार में घाटे के बाद उन्होंने पुणे में एक कैंटीन में काम शुरू कर दिया था.
यहाँ देविका रानी की पहली नज़र पड़ी और अभिनेता दिलीप कुमार बनाया है। देविका रानी ने उनका नाम ‘यूसुफ खान “के बजाय ‘दिलीप कुमार’ रख दिया. के लिए मनाया। इस नाम के साथ पच्चीस वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार देश के नंबर एक अभिनेता का दर्ज़ा हासिल कर चुके थे.
Dilip Kumar की Wife:
दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से 1966 में शादी की थी। शादी के समय दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा बानो 22 साल की थी. 1980 में कुछ समय के लिए आसमा से दूसरी शादी भी की थी ।
दिलीप कुमार की फिल्मे / Dilip Kumar Movies & Career
दिलीप कुमार ने 1940 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उस समय बहुत ज्यादा फिल्मे नहीं बनती थी न ज्यादा अभिनेता हुआ करते थे. बॉम्बे टाकीज द्वारा उनकी पहली फिल्म ‘ज्वर भांटा’ 1944 में आई थी जो सफल नहीं हो पाई.
उनकी पहली हिट फिल्म “जुगनू” था। 1949 में फिल्म “अंदाज” पहली बार दिलीप कुमार ने राज कपूर के साथ काम किया। फिल्म हिट साबित हुई। दीदार (1951) और ‘देवदास’ (1955), ऐसी फिल्मों में गंभीर दुखद भूमिका के कारन उन्हें “ट्रेजडी किंग” के नाम से प्रसिद्धी मिली.
मुगले-ए-आजम (1960) में उन्होंने मुगल राजकुमार जहांगीर की भूमिका निभाई। इसमें मधुबाला ने भी अभिनय किया था. फिल्म सुपरहिट रही है. ‘राम और श्याम’ दिलीप कुमार (डबल रोल) द्वारा निभाई गई दोहरी भूमिका में लोगो को गुदगुदाने में सफल साबित हुए थे. Biography of Dev Ananad | देव् आनंद की जीवनी
दिलीप साहब ने 70 के दशक में काफी कम काम किया. इस समय तक राजेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र, जीतेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने आ चुके थे और कई सफल भी हो रहे थे. दिलीप कुमार की इस दशक में आई फिल्मे फ्लॉप रही.
इसके बाद उन्होंने 5 साल तक फिल्मो में काम नहीं किया. फिर उन्होंने 1981 में लम्बी स्टारकास्ट वाली फिल्म ‘क्रांति’ से वापसी की जो सुपरहिट फिल्म रही. फिर वो अपनी उम्र के हिसाब से रोल करने लगे और इस समय उनकी प्रमुख फिल्मे : क्रांति (1981), विधाता (1982), दुनिया (1984), कर्मा (1986), इज्जतदार (1990) और सौदागर (1991) थी. इन फिल्मे में उनका शानदार अभिनय रहा. 1991 में आई फिल्म ‘सौदागर’ उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म थी.
रमेश सिप्पी की फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। फिल्म, 1998 में बनाया, “किला” उनकी अंतिम फिल्म थी.
दिलीप कुमार को मिले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
1983 – शक्ति
1968 – राम और श्याम
1965 – लीडर
1961 – कोहिनूर
1958 – नया दौर
1957 – देवदास
1956 – आज़ाद
1954 – दाग
दिलीप कुमार की मृत्यु
दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 बुधवार को 98 वर्ष की आयु में सुबह 7:30 बजे हिंदुजा अस्पताल, मुंबई में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया । वह टेस्टिकुलर कैंसर और कई उम्र से संबंधित मुद्दों से पीड़ित थे। महाराष्ट्र सरकार ने उसी दिन जुहू मुस्लिम कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार को मंजूरी दी।
उनके परिवार में उनकी पत्नी, अनुभवी अभिनेता सायरा बानो हैं।
Conclusion
प्रिय readers,
आपको Dilip Kumar biography in Hindi या Dilip kumar ki jeevni कैसी लगी कृपया हमें कमेंट्स के द्वारा जरूर बताये. Information About Dilip Kumar जैसे और भी जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करे.
अगर आपको इस लेख में कोई गलती दिखे तो हमें बताइए & आपका जो सवाल है उसे भी कमेंट में लिखिए. इस पोस्ट को पढने के लिए आपका थैंक्स.-