Holi 2022 Essay in Hindi | होली क्यों मनाई जाती है?

Holi Essay in Hindi { होली 2021 पर निबंध } जानिए होली क्यों मनाई जाती है?

दोस्तों इस लेख में आपको होली पर्व पर निबन्ध / Information about Holi essay in Hindi के बारे में जानकारी दे रहे है. होली की कहानी Story of Holi, interesting facts & health tips for Holi के बारे में इस पोस्ट में पढ़िए.

Holi-2021-mask-safety-happy-holi

क्यों मनाते हैं होली का त्यौहार /  Holi Kyu Manayi Jati Hai

होली India में सबसे लोकप्रिय festivals में से एक है. बाकि सब festivals के तरह होली भी celebrate करने का कारण बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत है. जैसे दिवाली, जन्माष्टमी, नवरात्री को मनाये जाने के पीछे एक कहानी है, वैसे ही पुराणों में होली के बारे में एक बहुत ही सुन्दर सी कहानी कही गयी है. हमारे पूर्वज हर festival को मानाने के पीछे एक बड़ा ही अनोखा कारन बताते है. यह काफी दिलचस्ब बात है. Bharat / India का फुल फॉर्म और मतलब क्या है?

होली की कहानी क्या है / Story of Holi Parv in Hindi

Hiranyakashipu के नाम से एक राजा रहता था जो की राक्षस के समान था. उसका छोटा भाई भगवान विष्णु / Lord Vishnu के द्वारा मारा गया था. Hiranyakashipu का एक पुत्र था जिसका नाम Prahalad था. Prahalad विष्णु भगवान का भक्त था. Hiranyakashipu के माना करने के बाद भी वह विष्णु भगवान् की पूजा करा करता था.

अंत में उसने अपने ही बेटे को मारने का निर्णय लिया. उसने अपनी बहिन Holika , जो अग्नि से निरापद थी, उसे हवन में Prahalad के साथ बैठने को कहाँ. पर Holika ही आग में जल गयी और Prahlad को कुछ भी नहीं हुआ. Prahalad पुरे समय बैठ कर विष्णु भगवान् के नाम का ही जाप कर रहा था. Holika के जलने की घटना, सारे बुरे चीज़ों का भस्म हो जाना दर्शाती है. इसी लिए India के कुछ cities में होलिका धयन मनाया जाता है. इस दिन लोग एक अग्निक्रीड़ा को जलाते है और उसके अगले दिन रंगों के साथ खूब धूम धाम से होली मानते है.

कब है होली? / Holi festival dates in 2021

होली हर साल फाल्गुन के महीने में, पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है । ये English calendar के हिसाब से हर साल March के पहले week में आती है । Schools , colleges और offices होली के दिन सब बंद रहते है । भारत के विभिन्न हिस्सों में होली का त्यौहार दो दिनों तक मनाया जाता है । इस साल होली का त्यौहार (Dates of Holi in 2021) वर्ष 2021 में होलीका दहन 28 मार्च रविवार को होगा. एवं अगले दिन 29 मार्च २०२१ को धूम धाम से मनाई जाएगी.  । होली के दिन एक अद्भुत दृश्य देखने का अनुभव होता है। बच्चों और बूड़ो से लेकर सब ही होली का त्यौहार (festival of Holi) एक साथ घुल – मिल कर मानते है। होली के सन्देश और बधाइयाँ भेजिए.

होली की 10 खास बातें / 10 facts about festival of Holi

1. होली India के अलावा, कई सारे विदेश देशो में भी बनाया जाता है. United States, Malaysia, Pakistan and Sri Lanka उनमे से कुछ देशो के नाम है.
2. 2016 में Pakistan के सरकार ने होली के दिन National Holiday declare कर दिया था.
3. होली के पहले दिन को होलिका दहन और दूसरे दिन को रंगवाली होली (colorful Holi ) कहते हैं.
4. भारत के Brij शहर में होली का उत्सव 16 दिनों तक मनाया जाता है.
5. बच्चे और बड़े 1 week पहले से ही पिचकारी और water balloons का प्रयोग करना शुरू कर देते हैं.
6. लोग अनजान लोगों पर भी रंग या balloon फेक कर यह बोलते हैं – ” बुरा न मनो होली है!”
7. होली ज़्यादा तर घर के बहार ही खेली जाती है. लोग अपने garden या terrace पर जाकर होली खेलते है.
8. ठंडाई होली त्यौहार का special drink है. कुछ लोग इसमें भांग मिला कर भी पीते है.
9. पुरे विश्व के हिन्दू होली का उत्सव (festival of Holi) मानते है.
10. होली एक राष्ट्रीय उत्सव (National Festival) है.

20 Health tips for the Holi festival

1. होलिका दहन के समय आप सभी bonfire से सावधान रहे.
2. आप clothes ऐसे पहने जिससे आपका शरीर ढका रहे. इससे आपको होली के बाद रंग उतारने में आराम होगा.
3. अपने lips पे Vaseline या लिप बाम लगा कर घर से बहार निकले.
4. शरीर पर oil या कोई moisturizer लगा कर होली खेलने जाये.
5. आप घर पर हल्दी, चन्दन और गेंदा के फूल से होली के रंग बना सकते है.
6. कृपया भांग या शराब के नशे में car न चलाये. इससे आपके और दुसरो की जान खतरे में पड़ सकती है.
7. अगर आप भांग लेने वाले है तोह public transport या एक driver के साथ ही car लेकर निकले.
8. अपने आँखों का बचाव करने के लिए sunglasses पहने. अगर आप contact lens पेहेनते है तोह होली के दिन वो न पहने . जानिए सुरक्षित होली कैसे खेलें?

Safe Holi Tips in Hindi for 2021 Happy Holi

9. हमारी resources हमारे ही अंग है. पानी का सही प्रकार से प्रयोग करे और उसकी बर्बादी न करे.
10. कृपया water balloons और पिचकारी से पानी रस्ते पर न फेके. इससे किसी अनजान व्यक्ति को चोट पहुँच सकती है.
11. अपने nails पर thin nail paint लगा कर घर से होली खेलने के लिए निकले.
12. होली खेलते वक़्त या खेलने के बाद, कुछ भी खाने से पहले अपने हाथो को अच्छी तरह से धो ले.
13. जितना हो सके उतना ज़्यादा पानी पिए. इससे आपका शरीर hydrated रहेगा.
14. ज्यादा देर बहार रहने से सूरज की किरणों से आपके skin को हानि पहुँच सकती है| Sunscreen लगाने से आप इससे बच सकते है.
15. अगर आपको asthma या और कोई breathing problem है तो आप सूखे रंग से होली न खेले.
16. होली खेलने के बाद घर जाकर अच्छी तरह से पानी से नहा ले.
17. रंग उतारने के लिए hard soap या gel का प्रयोग न करे.
18. आप अपने घर के बगल में रहने वाले मोहल्ले  के बच्चों के साथ भी होली खेल सकते है.
19. अपने दोस्तों के अलावा अपने परिवार के साथ भी मिलकर होली का उत्सव मनाये.
20. अपने घर और office में sweets बांटें और ख़ुशी के साथ होली मनाये.

होली पर्व का महत्त्व /Importance of Holi Festival

होली रंगों का त्यौहार (festival of colors) माना जाता है. बच्चों से लेकर बूड़े, सब मिलकर इस त्यौहार का आनंद लेते हैं. India में अधिकतर cities में होली के दिन छुट्टी (Holidays) रहती है. सब state governments होली के त्यौहार का एक कार्यक्रम आयोजन करती है| ये त्यौहार भाई चारे और ख़ुशी का प्रतीक है.

होली के विभिन्न रंग हमारे जीवन में विभिन्न भावनाओं और परिस्तिथियों को सम्भोदित करते है. होली के दिन सब राग – द्वेष को छोड़कर लोगों के दिल में प्यार का रंग उपभरने लगता है. बच्चे तो भगवान् का रूप होते है. उन्हें होली में खेलना बहुत ही अच्छा लगता है. उन्हें देख कर सबका दिल बाग बाग़ हो जाता है. होली के दूसरे दिन यानि दो दिन बाद भाई दूज का त्यौहार मनाते हैं.

Other countries celebration/ अन्य देशों में होली कैसे होली कैसे मनाते है?

होली India के अलावा और भी बोहत सारे देशो में मनाया जाता है. Nepal, United States और Sri Lanka में धूम धाम से होली मनाया जाता है. Mauritius, Pakistan, United Kingdom, Indonesia, Fiji, Philippines कुछ ऐसे देश है जहाँ हिन्दुओं के साथ साथ बाकि सब मजब के लोग भी होली का आनंद लेते है. Read more about Holi Festival in Hindi Wikipedia

दोस्तों आपको यह होली पर निबन्ध / Essay on Holi in Hindi कैसा लगा. अगर information of Holi essay in Hindi में कोई त्रुटी होतो हमें कमेंट करके बताइए. आप होली त्यौहार कैसे celebrate करेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताये. होली के बाद भी आप हमें बता सकते है की आपने यह पर्व कैसे मनाया.-

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .