Best Positive Thoughts in Hindi for Success in Life – Tips & Guide

हर इंसान के अन्दर सफलता (success) पाने की चाहत होती है. ये आगे बढ़ने की इच्छा, कुछ उपलब्धि हासिल करने की और अपने सपनो को पूरा करने की होती है. अपने सपनो को आप तभी पूरा कर सकते है जब आपके अन्दर मजबूत इच्छाशक्ति (strong well power) और न डगमगाने वाला इरादा हो. यहाँ पर हमने Positive Thoughts in Hindi for Success (सफलता के लिए मोटिवेशन टिप्स) के बारे में आपको जानकारी दी है जो सफल (successful) होने के लिए आपको प्रेरित (inspire) कर सकती है..

आइये ये जानते है की अब Positive Thoughts in Hindi & best success tips से कैसे सफलता पाई जाये.

10 Best Thoughts on Success in Hindi

सफ़ल होने के तरीके – 10 best practices to get success in life :

Life में successful  होने के लिए इन टिप्स को practically implement करने की प्रैक्टिस करिये और Thoughts on success in Hindi language को अपनी आदतों का हिस्सा बनाकर लाइफ कामयाब बनाइये.

1- कल्पना करे (imagination) : अपने मस्तिष्क में अपनी सफलता की एक फिल्म बनाये और उसको पूरी ख़ुशी और आनंद से रोजाना देखे और ऐसा महसूस करे की वह आपके साथ घटित हो रहा है. इससे अपनी जिन्दगी में वो सब आकर्षित (attract) कर पाएंगे जो आप अपनी कल्पना में देख रहे है. कोई भी विचार आपको ऐसा नहीं सोचना जिससे आपको दुविधा हो की आप अपनी मंजिल पर अब कैसे पहुचेंगे. खुद पर पूरा विश्वास करे.

2- अच्छी आदतों को बनाइये (good habits) – आप जो रोज़ करते है वो एक आदत का रूप ले लेती है. वो आदत बनाये जो आपको आपकी सफलता की ओर ले जाती हो और उसे रोज़ करे. समय के साथ साथ फिर वो आदते अपने आप बिना किसी प्रयास से की जाएँगी. जैसे कुछ आदते है- सकारात्मक सोच (positive thinking), समय पर काम करना (be on time), दुसरो का ध्यान रखना, मज़बूत इच्छा शक्ति रखना, विपरीत परिस्थिती में शांत रहना आदि.

3- आत्म अनुशासन (self-discipline) और आतंरिक मजबूती (inner strength): अगर आप अपने मूड (mood) के हिसाब से जीते है तो यह उसी तरह है जैसी आप किसी नांव में बैठे है जो धाराओं के हिसाब से नदी में कभी इधर और कभी उधर जा रही हो. आत्म अनुशासन और आतंरिक मजबूती विकसित करने से आपका मस्तिस्क एक मज़बूत इंजन की तरह से कार्य करता है जो नांव को कण्ट्रोल में रखता है और उसे अपने निर्धारित लक्ष्य तक ले जाता है.

4- हमेशा आशा (hope) रखे: चाहे जितनी भी विपरीत हालत हो और लक्ष्य भी धुंधला दिख रहा हो तब भी आशा का दामन ना छोडे क्योकि आशा ही वह रस्सी है जो आपको ऊपर उठाएगी और मंजिल तक ले जाएगी.

5- सकारात्मक लेख (positive articles) और विचारो (positive thoughts in Hindi) को पढ़े: जब कोई भी सकारात्मक लेख, प्रेरक किताब (inspirational book), सकारात्मक विचार (positive thought), motivational quotes आदि पढ़े तो उसको महसूस करे और उसे अपने जीवन में किस तरह से पालन कर सकते है और आप यह जान पायें की कैसे ज्ञान को समझकर जीवन में किस तरह उपयोग करना.

6- सकारात्मक कार्य करे (positive actions): सकारात्मक सोच positive thinking आपको खुश (happy), आशावादी (optimistic), और बढ़िया स्वाभाव (good nature) वाला इंसान बनाती है. अवसरों (opportunities) के प्रति जागरूक (aware) रखती है. सकारात्मक सोच से फायदा तभी मिलता है जब उसपर काम किया जाये, इससे आप सफलता के लिए प्रेरित (inspired) होकर कार्य करते है.

7- समय का मूल्य (Value of time & life) पहचाने: समय को इस तरह से समझे जैसे ये आपके बैंक खाते में जमा किया गया पैसा या धन है (time is money). motivation के लिए Steve Jobs quotes on life in Hindi पढ़े. जिस प्रकार आप अपने पैसे को जरूरी चीजों पर सोच समझ कर खर्च करते है. अगर आपने एक दिन भी फालतू बर्बाद कर दिया तो आपने धन की एक निर्धारित amount को बर्बाद कर दिया. अपने समय को सार्थक कार्यो में लगाये.

8- शांत नजरिया (calm attitude) – अपना नजरिया शांत और खुले दिमागवाला (open minded) रखे इससे आपको नए अवसर (new opportunity) पहचानने में, नए आइडिया (new ideas) आने में, और अपने लक्ष्य में फोकस (goal focused) करने में आसानी होगी.

9- अगर आप ऐसी जगह रहते है जहाँ पर गरीबी है या संसाधन (resources) उपलब्ध नहीं है तो भी आप सफल हो सकते है जब आपके पास स्पष्ट लक्ष्य (clear goal), मजबूत इरादा (strong willpower), कल्पना करने की शक्ति (imagination), आत्म विश्वास  है तो आप जरूर सफल होगे और ऐसी चीज़े आकर्षित (attract) करेंगे जिससे आपके सपने पूरे होंगे.

10- अपना 100% दे (complete dedication)– अपना सपना पूरा करने के लिए या जो आप पाना चाहते है उसे हासिल करने की कुंजी (key) ये है की आप पुरे मन से दिल से उस काम में जुट जाये जिसे आप करना चाहते है. उस काम में अपने आप को पूरा समर्पित (submission) कर दे. ज़िन्दगी उस आदमी को कभी असफल नहीं कर सकती जिसने अपना सबकुछ झोंक दिया है परन्तु अधिकतर लोग ऐसा नहीं करते इसलिए आधी-अधूरी सफलता मिलती है.

कैसे career, business & life में अपना नजरिया long-term रखे. Read information about Attitude for Success?

जीवन में सफलता के लिए नजरिया कैसा होना चाहिए / How to Have Long Term Attitude for Success in career, business & life?

सफल लोग future में बड़ी success या कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए आज के कुछ छोटे छोटे सुखों का त्याग करते हैं.

अंकुर ऑफिस से आने के बाद रोज़ शाम को 3-4 घंटे टीवी देखता था एक दिन उसके office में उसका दोस्त blogging के फायदों के बारे में कुछ बात कर रहा था तो उसने भी उससे कुछ information ली पर कुछ ज्यादा समझ में नहीं आया फिर उसने अगले दिन रूमआकर internet पर blogging के बारे में गूगल में सर्च किया तो उसे कई blogging articles मिले.

विस्तार से इसबारे में information कलेक्ट करने के बाद अंकुर इस नतीजे पर पंहुचा कि अगर blogging सही तरीके से की जाये तो 5-6 साल में अपनी job से काफी ज्यादा income कर सकते है.

फिर अंकुर ने अपने लिए decisions लिए जैसे TV watch करने के time में अब वो 2-3 घंटे positive thoughts और positive articles की books पढ़ेगा,  articles पढ़ेगा, blogging के बारे में और जानेगा.

जैसे जैसे उसकी knowledge बढती गई उसका confidence भी बढ़ता गया और उसने साथ साथ कुछ blog writing शुरू कर दिया और अपने blog में articles post करने लगा. इसका मतलब ये था की अंकुर ने success in future पाने के लिए अपने टीवी देखने के मजे का त्याग कर दिया.

आज अंकुर को अपने जॉब से रिजाइन किये हुए 2 साल हो चुके है. वह बंगलोरे से लखनऊ आपने माता पिता के पास रहकर उनकी सेवा कर रहा है और full-time blogging करके अपनी जॉब से कई गुना ज्यादा income earn कर रहा है.

जबकि कई ऐसे लोग है जो ऑफिस के बाद मौज मस्ती, टीवी देखना, पार्टी वगैरा में रोज़ 3-4 घंटे टाइम पास करते है क्योकि उनकी अपने फ्यूचर के बारे में कोई पक्की सोच नहीं है या फिर उनको कुछ एक्स्ट्रा करने की जरुरत महसूस नहीं होती.

सच तो यह है की ज्यादातर लोग अक्सर थोड़े से enjoyment और तुरंत मजे को ज्यादा importance देते हैं और लम्बे समय बाद ये पाते हैं की उनके dreams उनकी पहुँच से बाहर हैं.

Office जल्दी पहुचने, अपने काम से जुडी articles या information को रोज़ पढना, कामकाज से जुडी ज्यादा important कामो को ज्यादा focus करने से future में बहुत positive impact पड़ता है.

जबकि ऑफिस देर से आना, अखबार पड़ने में समय बिताना, ऑफिस में ज्यादा कॉफ़ी पिने में समय जाया करना. अपने सहकर्मियों के साथ गपशप करना थोड़े समय के लिए आनंद दायक तो है परन्तु लम्बे समय में आपकी achievements कम हो जाएँगी और promotion नहीं मिलेगा तथा आपकी कुंठा बढ़ जाएगी.

अन्दर से कमज़ोर और हारे लोग तनाव कम करने वाली मनोरंजक चीजों को करते है जिससे वे अपने दर और नीरसता से उबर सके जबकि एक विजेता अपने को motivate करके उन कामो को करता है जिससे वो अपने goals को पा सके.

Why speak Positive Thoughts in Hindi / How to speak good words:

विनम्र और शिष्टाचार करने वाले सभी के लिए प्रिय होते है और अपने आचरण से अपनी तरफ सबका ध्यान आकर्षित करते है. साधारण से साधारण व्यक्ति मीठा बोलकर अर्थात मधुर वाणी बोलकर एक महान और सफल व्यक्ति बन सकता है जो लोग मीठा नहीं बोलते और जिनके अन्दर शिष्टाचार और विनम्रता की कमी होती है वो लोगो से दुश्मनी बढाते है और सफल नहीं हो पाते.

एक गाँव में एक किसान रहता था उसका परिवार बड़ा था उसके चार बेटे थे वो हमेशा अपने बेटो को उनके बचपन से ही अपने पड़ोस, अपने रिश्तेदारो की कमिया बताया करता था कभी किसी की तारीफ नहीं करता था. बच्चों की आदत धीरे धीरे दुसरो की कमियां देखने की हो गई और वो भी सबकी कमियां देखने लगे और बड़े होने पर उन्होंने अपने माँ-बाप की कमियां उनको बतानी शुरु कर दी. क्योकि उनके पिता ने उनको दुसरो की कमियों देखने की आदत उनमे दाल दी.

Read this: Positive Thinking सकारात्मक सोच कैसे पाए.

कई बार आपस में एक दुसरे पर व्यंग कसते रहते है और सोचते है की हमारे बारे में कोई बुरा न बोले. और फिर जब हम पर कोई व्यंग करता है तो हम बौखला जाते है और उत्तेजित होकर उससे बहस करने लगते है. फिर किसी और बात पर गुस्सा हो जाते है और बेवजह एक चक्रव्युह में फंस जाते है.

यदि चुपचाप धीरे से मुस्कुराकर व्यंग सह लेते और अपने काम से काम रखते. शांति से मुस्कुराना और चुप रहना भी एक कला है. हमेशा हमें बोलने के साथ-साथ चुप रहकर सुनने की आदत भी डालनी चाहिए. जो अपनी जुबान को काबू में रख रासकता है वही अपने आँख कान का सही प्रयोग कर सकता है. जरा सी उलटी बात कह देने से बात का बतंगड़ बन जाता है. अक्सर देखा है की कडवे और कटीले वचन ही बहुत सारे झगड़ो का कारण है.

“बाण से हुए घाव भरना आसन है परन्तु वाणी से हुए घाव भरना बहुत मुश्किल है.”

Quotes on why speak softly मधुर वाणी के दोहे


संत कबीरदास ने कहा है:

दोस पराई देखि करी, चला हसंत हसंत,
अपने याद न आवई, जिनका आदि न अंत |

अर्थ: कबीर दास जी के इस दोहे से तात्पर्य यह है की दुसरो के दोष देखकर हँसना बहुत आसन है लेकिन अपने दोष हम कभी नहीं देखते जिनका कोई आदि और अंत नहीं है मतलब वो अनंत है.


तुलसीदास जी ने कहा है:

तुलसी मीठे बचन ते सुख उपजत चहुँ ओर,
बसिकरन इक मंत्र है परिहरु बचन कठोर|

इसका अर्थ यह है की मीठे वचन सब ओर सुख फैलाते है. मीठे वचनों से किसी को भी वस् में किया जा सकता है. इसलिए मानव को चाहिए कठोर वचन त्यागकर मीठा वचन बोले.

कई लोग बहुत खरी, असंतुलित और गली गलौज वाली भाषा बोलने के आदि होते है और ऐसे लोगों से लोग दूर ही रहना चाहते है. वाणी द्वारा संयम रखकर बोलने वाला व्यक्ति समाज द्वारा सम्मानित होता है. सब लोग उससे बोलने को उत्सुक रहते है.

Art of Good Living with Positive Thoughts in Hindi/ सकारात्मक रहने की कला

जब हम सकारात्मक बनने का विचार करते है तो यह एक आदत में बदल सकता है. जब किसी से मिले तो उसकी बातो से यह सुनने की कोशिश करे की वह कौन सा अच्छा काम कर रहा है. हम जानते है की हर व्यक्ति बढ़ा चढ़ा के बोलता है अगर उसकी बात ध्यान से सुने तो जान पाएंगे की वह ख़ास कर रहा है. फिर हम स्थिति के अनुसार कोई सकारात्मक वाक्य (Positive Thoughts in Hindi) कह सकते है.

Positive Thoughts in Hindi

उदाहरण:

१- आपको धन्यवाद ! (हमेशा smile करके बोले.)
२- मुझे आपके ऊपर भरोसा है ! (आँखों से आँख मिलकर कहे.)
३- आप इसे कर सकते है. (आँखों से आँख मिलकर कहे.)

कुछ समय के प्रयास के बाद इस तरह के वाक्य आप आसानी से बोलने लगेंगे. सकारात्मक मानसिकता आपको बदल देगी, आपके सोचने के तरीके को बदल देगी. इससे आप दूसरे लोगो को ऊपर उठाने में समर्थ बन जायेंगे।

Positive Living, Thinking & Speaking:

जब आप अच्छाई तलाश करने लगते है तो आप हर चीज़ के बारे में बेहतर महसूस करने लगते है. जिसमे वो सकारात्मक चीज़े भी आती है जो आप स्वयं करते है. दुसरो में अच्छे तलाशने की आदत से self confidence increase होता है. फिर आप खुद में भी अच्छाइयां खोजने लगेंगे और लोग आपकी अच्छाइयां पहचानकर आपकी प्रशंशा करेंगे.

निष्कर्ष यह है की एक वाक्य इंसान की life बदल सकता है लेकिन सोचने वाली बात यह है की आप किस तरह के वाक्य बोल रहे है? आपने किस तरह के वाक्य सुने है? आप लोगो के लिए सकारात्मक माहौल बनाना चाहते है या नकारात्मिक माहौल? आप उन्हें उठाना चाहते है या धक्का देना चाहते है? मैंने लोगो को ऊपर उठाने और उनको successful बनाने का फैसला किया है. यह काम उतना ही सरल है, जितना इन आसान परन्तु शक्तिशाली Positive Thoughts in Hindi को बोलना:

  • मुझे आप पर गर्व है. – I am proud of you.
  • मुझे आपकी जरूरत है  – I need you.
  • मुझे आप पर भरोसा है. – I believe in you.

इन वाक्यो से कुछ लोगो की दुनिया बदल सकती है जो आपके संपर्क में आते है, इन्हे अपनी बोलचाल में जरूर प्रयोग करे.

Art of Positive Living– की इस कला का ज्यादा से ज्यादा बोलकर प्रयोग करे. अच्छा बोले, अच्छा करे, अच्छे इंसान बनकर जीवन जिए. इन्हें भी पढ़े – Quotes on Life in Hindi. आपके life me miracles start ho jayenge.

Conclusion:

इसलिए ये कह सकते है की Positive thoughts in Hindi या English में  बोलना & पॉजिटिव रहना एक आर्ट है और आपको इससे फायदे मिलेंगे जैसा विडियो में प्रूफ किया है इसलिए इसे विज्ञान भी कह सकते है.

दोस्तों ये Positive Thoughts in Hindi or 10 tips on success in Hindi (सफलता के लिए मोटिवेशन टिप्स) पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में जरूर कमेंट करे और फेसबुक में भी अपने विचार व्यक्त करे ताकि हम इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के लिए और बेहतर बना सकें.

Why speak positive quotes & thoughts आपने जाना .  कृपया अपने thoughts हमें जरूर कमेंट करे. और इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में share करे.

 

 

 –

3 thoughts on “Best Positive Thoughts in Hindi for Success in Life – Tips & Guide”

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .