Priya Prakash Varrier Age, Wiki, Affairs, Movies, Father, Biography & Info
दरअसल साल 2018 में Priya ने एक 26 Second के Video को कुछ इस अंदाज में बनाया कि लोगों को काफी हद तक पसंद आया। ये Video YouTube पर देखा गया और देखते ही देखते ये वीडियो Facebook, Instagram और WhatsApp दुनिया भर में Viral हो गया था।
Priya Prakash Varrier Wiki / Biography
Priya Prakash सोशल मीडिया पर उस वीडियो के जरिए Limelight में आईं जिसमें एक साधारण लड़की के School के दिनों को दिखाया गया। School की ड्रेस में उन्होंने लोगों को अपना ऐसा कहर ढाने वाला अंदाज दिखाया जिसे देख हर कोई Priya Varrier का fan हो गया।
केरला भारत में पिता Prakash Varrier और माता Preetha Prakash Varrier के घर जन्मीं Priya सिर्फ एक Model या Actress ही नहीं बल्कि एक Singer होने के साथ-साथ एक बेहतरीन Dancer भी हैं।
प्रिया प्रकाश अपनी Stylish Look से ही नहीं बल्कि अपने खूबसूरत और सादगी भरे अंदाज से भी सबको दीवाना बनाती हैं।
Father, Mother, Family & Personal Info
केरला भारत में 12 September 1999 को जन्मीं Priya के पिता का नाम Prakash Varrier और माता का नाम Preetha Prakash Varrier है। Priya Prakash Varrier के Brother का नाम Prasiddh Varrier है।
Priya Prakash Height, Weight, Age, Date of Birth & Qualification
केरला भारत में जन्मीं प्रिया की उम्र सिर्फ 19 साल है। Priya Prakash Varrier की Height की बात करें तो वो 5 Feet 4 Inch है, और weight 50 किलो है।
अपने सादगी भरे अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश का जन्म 12 September 1999 को केरला भारत में हुआ। बताते चलें कि Priya अपनी B.Com. की degree Vimala college Thrissur से की।
Priya Varrier Boyfriend
बताते चलें कि Priya Prakash Varrier का नाम फिल्म Oru Adaar Love में उनके opposite star Mohammed Roshan से भी जोड़ा गया। क्योंकि film करने के बाद भी दोनों को कई बार एक साथ outing पर भी देखा गया।
इसके अलावा उनका नाम Hrishikesh Saji. संग भी जोड़ा गया। लेकिन इन affairs की खबरों को उन्होंने महज अफवाह ही बताया है। इसके अलावा प्रिया का नाम किसी और के साथ नहीं जोड़ा गया, लेकिन इन दोनों लड़कों के साथ भी अफेयर की खबरों को महज rumours करार दिया गया है।
Photos From Instagram
Priya Prakash Movies
इनकी आंखों का गहरा काला रंग इनकी खूबसूरती को नृत्य में और भी खूबसूरत और Attractive बनाता है। बता दें कि Malayalam film Oru Adaar Love में नज़र आने वाली Priya Varrier की ये डेब्यू फिल्म थी, जो साल 2018 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म के एक सॉन्ग Manikya Malaraya Poovi में प्रिया वॉरियर के कातिलाना Expressions ने सबको अपना दीवाना बना लिया था।
जी हां, इसी फिल्म के गाने Manikya Malaraya Poovi में Priya के स्कूल Uniform में अपनी नजरों के सबके दिलों पर ऐसे तीर चलाए की रातों-रात इनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले फैंस बन गए।
आज भी इस एक्ट्रेस की उस खूबसूरत Expressions से भरी वीडियो को देखना पसंद करते हैं। यही नहीं बल्कि प्रिया के इस वीडियो Expressions को दो दिन में 4.3 Million लोगों ने देख लिया था। जानकारी के लिए बता दें कि प्रिया वॉरियर की सबसे पहली फिल्म का निर्देशन Omar Lulu ने किया था।
Success in Social Media
Omar Lulu द्वारा निर्देशित फिल्म Oru Adaar Love ने Priya को सबकी चहेती बना दिया। अपने School Student किरदार में प्रिया ने सिनेमा घरों में आग लगा दी। हर किसी की जुबान पर बस Priya Prakash Varrier का ही नाम था। इससे ना सिर्फ उनको दुनिया भर में पहचान मिली बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रिया वॉरियर को Follow करने वाले लाखों-करोड़ों फैंस मिले।
बता दें कि Priya सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Instagram और Site’s पर पहले से ही एक्टिव हैं, लेकिन उनके द्वारा अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किए जानें पर वो सुपरस्टार बन गईं। इसके अलावा भी प्रिया प्रकाश वॉरियर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने Social Media Accounts पर शेयर करती ही रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं।
चाहे जो भी हो फिल्म निर्देशक Omar Lulu द्वारा निर्देशित फिल्म Oru Adaar Love ने ही Priya को दुनिया भर में चमकता हुआ सितारा बनाया।
ये भी पढ़िए:
Sanjay Dutt Age, Family & Biography in Hindi – अभिनेता संजय दत्त
Madhuri Dixit Age, Family, Husband & Wiki in Hindi | माधुरी दीक्षित
Amala Paul Age, Height & Biography in Hindi
Her Upcoming Movie
Priya इन दिनों अपनी दूसरी film ‘Sridevi Bungalow’ के चलते busy हैं। लेकिन इस Movie के चलते इन्हें कई विवादों का हिस्सा बनना पड़ा, क्योंकि इस फिल्म को दिवंगत अभिनेत्री Sridevi से जुड़े होने के कारण इसकी Story को लेकर विवाद का माहौल रहा। यही नहीं बल्कि फिल्म निर्माता, निर्देशक ने भी फिल्म ‘Sridevi Bungalow’ के मेकर्स को Legal Notice भी भेजा।
Conclusion:
दोस्तों आपको Priya Prakash Varrier Age, Wiki, Affairs, Movies, Father, Biography & Info की यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके बताइए. Information about Priya Prakash Varrier की इस पोस्ट को आप फेसबुक, व्हात्सप्प, ग्रुप्स & सोशल मीडिया में भी शेयर करिए.
अगर आपके पास इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें जरूर लिखिए. इस तरह की पोस्ट का अपडेट फेसबुक में पाने के लिए हमारा पेज फॉलो करिए.-