जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय आपकी किस्मत चमका सकते हैं .
शास्त्रों के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी पर शाम को तुलसी पूजन करना शुभ माना जाता है.
इस दिन तुलसी को लाल चुनरी ओढ़ा कर दीपक जलाएं और “ॐ वासुदेवाय नम:” मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से छूटकारा मिलता है और परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गरीबों को फल और अनाज दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके परिवार पर कोई संकट नहीं आएगा.
शास्त्रों के अनुसार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सिक्के का उपाय आपको आर्थिक संकट से मुक्ति दिला सकता है.
मान्यता है कि रात को श्रीकृष्ण की पूजा करते समय कुछ सिक्के रख दें और उसके बाद पूजा शुरू करें. पूजा खत्म होने के बाद उन सिक्कों को अपने बटुए और तिजोरी में रखें. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपके घर कभी धन की कमी नहीं होगी.
अगर आप मथुरा या वृन्दावन न जा सके, आप घर बैठे भी कृष्णा जन्माष्ठमी का आनंद ले सकते है . जैसा की श्री कृष्णा कहते थे वे उन सबके अंदर ही बस्ते है जो उन्हें पूरी श्रद्धा और भक्ति से पूजते है.
आप भी पुरे शुद्ध भावना से श्री कृष्णा का मनन करते हुए उनके नाम का जाप करते हुए अपने घर पर भी पुरे धूम धाम से कृष्णा जन्माष्ठमी का आनंद ले सकते है