Story In Hindi (Hindi Kahani) : क्यों दोस्ती बराबरी में करें:
उत्तर दिशा में अबुर्द नाम का एक पर्वत है उस पर्वत में एक जंगल था और उसमे नीचे एक गुफा बनी हुई थी जिसमे शेर रहता था. जब रात को शेर गहरी नींद में सोता था तब एक चूहा चुपके से आकर उसकी गर्दन के बाल कुतर जाता था.
सुबह जब शेर उठता और और अपने कुतरे बाल देखता तो उसे बहुत गुस्सा आता लेकिन वह कुछ नहीं कर प् रहा था क्योकि वह चूहा बहुत छोटा था और उसकी पकड़ में नहीं आ रहा था. वह हर समः परेशां रहता और सोचता की कैसा इस छोटे दुश्मन (शत्रु) को वश में करू?
Also read other Hindi Kahaniya:
एक दिन वह जंगल से गाँव की तरफ गया तो उसे वहा पर एक बिल्ला मिल गया. शेर किसी भी तरह उसे बहला फुसला कर अपनी गुफा में ले आया. गुफा में लाकर बिल्ले का खूब स्वागत सत्कार किया. बिल्ले ने चहक कर खूब खाया पिया और तृप्त हो गया. उस दिन से वो बिल्ला वही शेर के साथ रहने लगा.
चूहे को जब यह पता चला की उसका एक शत्रु उस गुफा में आ गया है तो उसने अपने बिल से बहार निकलना ही छोड़ दिया. अब शेर की राते आराम से बीतने लगी. जब कभी उसे चूहे की चूं-चूं सुनायी देती तो वह बिल्ले को और भी बढ़िया मास खिला देता था ताकि मॉस के लालच में बिल्ला वही रहता रहे. बिल्ला भी मजे में था उसे भोजन की tension बिलकुल नहीं थी.
एक दिन शेर शिकार की तलाश में बाहर गया हुवा था और बिल्ला गुफा में हि था. शेर के जाते ही चूहा भोजन के लिए बाहर निकला. बाहर निकलते ही बिल्ले की नज़र उसपे पड़ी फिर एक ही छलांग में बिल्ले ने चूहे को दबोच लिया और मारकर खा गया.
शेर ने जब कई दिनों तक चूहे की आवाज़ नहीं सुनी तो वह समझ गया की बिल्ले ने उसको मार डाला है. अब शेर tension free हो चूका था. उसने सोचा जब चूहा ही नहीं रहा तो बिल्ले की क्या जरूरत है. उसने उसी दिन से ही बिल्ले को खाना देना बंद कर दिया डर के मारे बिल्ला कुछ कह भी नहीं सकता था.
भोजन न मिलने की वजह से कमज़ोर हो गया. और भूखे रहने के कारन उसकी म्रत्यु हो गयी.
Moral of Story in Hindi
इसलिए कहा गया है साथ बराबरी का ही अच्छा रहता है. बलशाली की न तो दोस्ती अच्छी न ही दुश्मनी अच्छी.
Dear Friends!
कृपया ध्यान दें :
यदि Story In Hindi क्यों दोस्ती बराबरी में करें में या इस जानकारी में कुछ mistake लगें तो हमें कमेंट जरूर लिखे हम update करते रहेंगे. आपका शुक्रिया!
– आशा है आपको हमारी Story/Kahani In Hindi क्यों दोस्ती बराबरी में करें पसंद आई होगी तो आप हमें Facebook पर Like और Share कर सकते है.
Please Note:
अभी Email Subscribe करके Kahani/Story in Hindi और Latest Hindi-Quotes.in’s Updates पायें अपने Email.
अगर आपके पास कोई Article, Hindi Story, biography & Quotes in Hindi है तो हमें जरूर भेजिए हम आपके प्रोफाइल और फोटो के साथ पोस्ट करेंगे.-