Amazing Actor Irrfan Khan’s Wiki, Age, Family & Movies info in Hindi | इरफ़ान खान

जरूर पढ़िए  International & Indian Actor Irrfan Khan’s Biography, Mother, father, Education & Movies details in Hindi | इरफ़ान खान की जीवनी 

Irrfan Khan’s Biography / Wiki in Hindi

Actor Irrfan Khan Photo

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का जन्‍म 7 जनवरी 1966 को राजस्‍थान के जयपुर शहर में हुआ था। अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। इरफान खान का निधन बुधवार 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में हुआ।

वह लगभग दो साल से न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। उन्‍हें 2018 में इस बीमारी का पता चला था, जिसके बाद उन्‍होंने लंदन में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज भी करवाया। उनकी इस बीमारी के चलते फिल्‍मों के कई projects भी रूक गए थे। उनके निधन से कुछ दिन पहले यानी कि 13 मार्च 2020 को उनकी फिल्‍म अंग्रेज़ी मीडियम रिलीज हुई थी। अभिनेता इरफान खान को Bollywood में उनके काम के लिए जाना जाता था। उन्होंने ब्रिटिश फिल्मों और हॉलीवुड में भी काम किया है।

लगभग 30 वर्षों के अपने करियर में, इरफान को कई पुरस्कार मिले- चार श्रेणियों में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार। उन्हें भारतीय सिनेमा द्वारा निर्मित सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाता था।

Irrfan Khan’s Life, Family and Education

अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान का सपना बचपन में एक्‍टर बनने का नहीं था। इरफान को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वो अपने पड़ोस में और चौगान स्टेडियम में जाकर क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। मैदान पर उनका हुनर इतना बेहतरीन था कि उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए लगभग हो गया था, लेकिन पैसे की तंगी और घरवालों का साथ न मिलने के चलते उन्‍हें यह आधे में ही छोड़ना पड़ा।

Birthday & Mother & Father of Irrfan Khan:

7 जनवरी, 1966  को जन्‍मे इरफान खान का पूरा नाम साहबज़ादे इरफान अली खान था। इरफान खान की मां बेगम खान टोंक हकीम परिवार से हैं और उनके पिता जगिरदार खान टोंक जिले के पास खजुरिया गांव से थे। इरफान खान के पिता टायर का कारोबार करते थे और उनकी माँ एक गृहिणी थीं।

Education:

बाद में वो  वह दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) गए। जहां उनके एडमिशन के कुछ वक्‍त बाद ही उनके पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद उन्‍होंने काफी पैसे की तंगी में अपना वक्‍त गुज़ारा। NSD से मिलने वाली scholarship के जरिए उन्होंने अपना कोर्स खत्म किया था। 

1984 में, इरफान खान मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री कर रहे थे, जब उन्हें नई दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में अध्ययन करने के लिए scholarship मिली। जब इरफान खान बॉम्बे पहुंचे, तो उन्होंने एक एयर कंडीशनर की मरम्मत करने का भी काम किया और इस काम के लिए वह घर-घर जाया करते थे, उनमें से एक सुपरस्टार राजेश खन्ना का घर था।

Irrfan Khan Wife & Children:

इरफान ने 23 फरवरी 1995 को सुतापा स‍िकदर से शादी की थी। वह सुतापा और इरफान नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़ते थे। इरफान के परिवार में पत्‍नी सुतापा सिकदर के अलावा दो बच्‍चे बाबिल और अयान हैं। सुतापा एक Indian Film Producer, Dialogue Writer और Screenplay Writer हैं। वह कई प्रसिद्ध फिल्मों का हिस्सा रही हैं- जिनमें  खामोशी: द म्यूजिकल (डायलॉग राइटर, 1996), सुपारी (डायलॉग राइटर, 2003), कहानी (डायलॉग राइटर, 2003), मादारी (निर्माता, 2016), क़रीब क़रीब सिंगल (निर्माता, 2017) आद‍ि। 

 

Irrfan Khan’s Acting Career 

इरफान खान ने केवल फिल्मों ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया में भी इरफान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

इरफान खान का सबसे पहला टीवी शो ‘श्रीकांत’ था, जहां से उन्‍होंने अपने हुनर का तोहफा जनता को दिया। इसके बाद उन्होंने ‘भारत एक खोज’, ‘कहकशां’ ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘चाणक्य’, ‘अंगूरी’, ‘स्पर्श’ और ‘चंद्रकांता’ जैसे टीवी सीरियलों में काम कर एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।

‘चंद्रकांता’ में इरफान खान  शिवदत्त के विश्वसनीय पात्र बद्रीनाथ के किरदार में नज़र आए थे। बद्रीनाथ के अलावा उन्होंने जुड़वां भाई सोमनाथ का किरदार भी प्ले किया। इस शो ने तो इरफान खान के करियर की दिशा ही बदल दी। जहां से उनके फिल्‍मी करियर की ओर दिशा बदली। उनके पास फिल्म और टीवी के बड़े ऑफरों की लाइन ही लग गई।

Also read other Wikis/biography :

Actor Chunky Pandey Wiki, Age, info  in Hindi

Actress Alia Bhatt Age, Height, Wiki info

Popular Movies

उन्होंने वर्ष 1988 में सलाम बॉम्‍बे से अपनी फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में इरफान ने पीकू, लाइफ ऑफ पाई, हासिल, अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, द नेमसेक, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंह तोमर, हासिल, लाइफ इन अ मेट्रो, तलवार, मकबूल, ये साली जिंदगी, हैदर जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी इरफान ने अपना लोहा मनवाया। 

1990 के दशक में, उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों में काम किया, जिनमें एक डॉक्टर की मौत, Such a Long Journey आदि हैं। कई टेलीविजन सीरीज़ और असफल फिल्मों के बाद, इरफान खान को लंदन के रहने वाले आसिफ कपाड़िया ने ‘द वॉरियर’ में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया। उनकी फिल्‍म की शूटिंग 11 हफ्ते में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई स्थानों पर हुई। साल 2001 में International film festivals में ‘द वॉरियर’ के लिए इरफान खान प्रसिद्ध हुए।

2003-2004 में, इरफान खान ने एक short film ‘रोड टू लद्दाख’ में काम किया। International festivals में उनकी short film को अच्‍छे reviews मिलने के बाद, अश्विन कुमार ने इरफ़ान खान को ‘मकबूल’ में कास्‍ट किया, जो शेक्सपियर के मैकबेथ का एक रूपांतरण था। 2005 में इरफान खान ने फिल्म ‘रोग’ में मुख्य भूमिका में काम किया। कई आलोचकों ने उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की। 

10 Best movies of Irrfan Khan:

  1. Piku
  2. Talvar
  3. Madaari
  4. Haasil
  5. Hindi Medium
  6. The Lunchbox
  7. Paan Singh Tomar
  8. Maqbool
  9. The Namesake
  10. Slumdog Millionaire

Read  Irrfan Khan Full Filmography & TV show list

Awards

साल 2004 में,  इरफान खान ने अपनी फिल्म ‘हासिल’ के लिए Best Villain Award भी जीता। साल 2007 में, इरफान खान ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में दिखाई दिए, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

उन्हें ‘मेट्रो’ और ‘नेमसेक’ के लिए Best Supporting Actor Award मिला। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म- A Mighty Heart and The Darjeeling Limited में भी काम किया है।

बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद भी उनकी टेलीविजन सीरीज़ रूकी नहीं। उन्होंने मानो या ना मानो और क्या कहना जैसे शो को होस्‍ट किया। साल 2008 में फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से टर्निंग पॉइंट आया जहां उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी।

इरफान खान और फिल्म के कलाकारों ने मोशन पिक्चर में कास्ट द्वारा Outstanding Performance  के लिए Screen Actors Guild Award जीता और फिल्म ने 8 ऑस्कर जीते। 2009 में इरफान खान ने फिल्म ‘एसिड फैक्ट्री’ में काम किया।

इरफान खान अपने करियर में अधिक एक्शन फिल्में करना चाहते थे, जिसके बाद उन्‍हें इसी तरह के किरदार ऑफर हुए। फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में, उन्होंने एक एफबीआई एजेंट की भूमिका निभाई। उनकी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ वास्तविक जीवन के एथलीट डकैत पर आधारित थी और इसे काफी सराहा गया था।

वहीं साल 2010 में, वह HBO सीरीज़  ‘In Treatment’ के तीसरे सीज़न में दिखाई दिए, जहाँ उन्होंने सुनील की भूमिका निभाई।  इरफान खान ने फिल्म ‘Life of Pie’ में Piscine ‘Pi’Molitor Patel का adult version भी निभाया। फिल्म को दुनिया भर में काफी सराहा गया।  साल 2013 में, इरफान खान फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ में दिखाई दिए, जिसने Cannes Film Festival में Grand Rail d’Or जीता और BAFTA के लिए नॉमिनेट हुई। 

2014 में, इरफान ‘गुंडे’ में दिखाई दिए और कई फिल्मों में guest appearances भी दिया। जैसे कि द एक्सपोज और हैदर। साल 2015 में,  इरफान खान दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पीकू’ में लीड रोल नज़र आए। उन्होंने उसी साल  फ़िल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ में भी को-स्‍टार की भूमिका निभाई थी। इरफान ‘तलवार ’,’ जज़्बा’ में भी नज़र आए।

साल 2017 में, इरफान खान ‘हिंदी मीडियम’ में नज़र आए, जिसने उन्हें उस साल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई प्रशंसाएं दी। यह फिल्म भारत के साथ-साथ चीन में भी स्लीपर हिट रही और यह उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। इरफान खान ‘Qarib Qarib Single’ में भी दिखाई दिए थे। 

साल 2018 में, इरफान खान ‘Karwan’ में दुलारे सलमान, मिथिला पालकर और कृति खरबंदा के साथ नज़र आए।  उसी साल, वह कीर्ति कुल्हारी के साथ फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में भी काम किया। साल 2020 में इरफान खान की आखिरी फिल्म थी ‘अंगरेजी मीडियम’।

 Interesting facts about Irrfan Khan

1-  इरफान खान का पूरा नाम साहबज़ादे इरफ़ान अली खान था। 

2- इरफान बचपन में काफी अच्‍छा क्रिकेट खेलते थे, उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए हुआ था।

3- 2012 में उन्होंने अपने नाम की अंग्रेजी वर्तनी “Irfan” में बीच में एक अतिरिक्त “R” (आर) डालकर “Irrfan” कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक उन्हें अपने नाम में एक अतिरिक्त र स्वर की ध्वनि पसंद है।

4- उन्होंने वर्ष 1988 में अकादमी पुरस्कार नामांकित फिल्म सलाम बॉम्बे में डेब्यू किया था। उस वक्‍त वह NSD में अपने  final year में थे, हालांकि इस फिल्‍म में उनकी भूमिका काफी छोटी थी। 

5- इरफान खान पठान परिवार से होते हुए भी बिल्‍कुल शाकाहारी थे। 

6- जब वह मुंबई आए, तो उन्होंने कुछ वक्‍त तक एयर कंडीशन रिपेयरमैन का काम किया।

7- उन्होंने साल 2005 में Rog फिल्‍म में मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी पहली भूमिका निभाई थी।

8- इरफान खान की लंबाई लगभग 6 फीट 1 इंच थी।

9- इरफान खान की शुरुआती दिनों से इच्छा थी कि वह अपनी मां को कैश से भरा सूटकेस गिफ्ट करें, जैसे वे फिल्मों में करते हैं।

10- शाहरुख खान की तरह इरफान खान को भी अमेरिकी हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था, क्योंकि उनका नाम एक 33 वर्षीय आतंकवादी से मिलता था।  

11- इरफान खान भारतीय फिल्म उद्योग के पहले अभिनेता हैं जो अकादमी पुरस्कार विजेता Slumdog Millionare (2008) और  Life of Pie (2012), फिल्मों का हिस्सा थे।

12 –  इरफ़ान की फिल्म लंच बॉक्स ने अप्रतिम प्रदर्शन किया था। यहीं एक फिल्म ने TFCA – Toronto Film Critics Association Award जीता था। 

The Lallantop Interview Video:

Death:  इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। इरफान द्वारा अपनी मां को खोने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह colon infection से ग्रस्‍त थे। इरफान का निधन 29 अप्रैल, 2020 को हुआ था।

दोस्तों इरफ़ान मेरे भी बहुत favorite actor हैं.. उनकी एक्टिंग & dialogues delivery मुझे natural लगती है. आपको Actor Irrfan Khan’s Biography, Wiki , family details, wife & kids, interesting facts & 10 movies की यह info जरूर पसंद आई होगी. आप हमें कमेंट करके बताइए. Info about actor Irrfan Khan से जुड़े सवाल भी आप कमेंट कर सकते है.

इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरूर शेयर करिए.

 

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .