दोस्तों इस लेख में आपको Madhuri Dixit Age, Husband, Family, Children & Wiki in Hindi के बारे में आपको जानकारी देंगे. Actress Madhuri Dixit Biography in Hindi इस पोस्ट में पढ़िए.
माधुरी दीक्षित की जीवनी /Madhuri Dixit Biography & Wiki in Hindi
आज हम बात करते है भारतीय सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री जिनका नाम है – माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit (Dhak Dhak Girl) ‘धक् धक् गर्ल’| माधुरी दीक्षित नेने एक भारतीय अभिनेत्री हैं | जिन्हें हिंदी सिनेमा में उनके अभिनय और नृत्य के लिए जाना जाता है ।
Age of Mahuri Dixit : माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई, 1967 में, मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था । वे 1980 और 1990 दशक में हिंदी सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री थी । अभिनय के साथ साथ उनके चाहने वाले उनके नृत्य के भी दीवाने थे और वे अभी भी हैं । हालाँकि 2021 में वो अभी 54 साल की हो चुकी है परन्तु उनके चेहरे की चमक और उनकी अदा अभी भी बरक़रार है ।
माधुरी 1990 के दशक में और 2000 के दशक की शुरुआत में देश की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं . उनको फोर्ब्स इंडिया के सेलिब्रिटी 100 की सूची में सात बार शामिल किया जा चूका है. साल 2008 में, भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया।
उन्हें 6 फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड्स मिल चुके हैं | जिसमे से 6 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए, 1 सबसे अच्छी सह नायिका के लिए और एक विशेष पुरस्कार है । सबसे रोमांचक बात यह है की उन्हें 14 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नॉमिनेट किया जा जुका है| यह बात खुद में ही एक रिकॉर्ड है ।
माधुरी दीक्षित की निजी ज़िन्दगी / Madhuri Dixit Personal Life & Family
उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ था । उनके माता का नाम स्नेहलता दीक्षित और पिता जी का नाम शंकर दीक्षित है। माधुरी दीक्षित ने अपनी schooling की पढाई डीवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से की थी और collage की पढाई मुम्बई यूनिवर्सिटी से माइक्रोबायोलॉजी में की । उन्हें नृत्य में 3 साल की उम्र से ही दिलचस्बी थी और बहुत ही कम उम्र से ही कत्थक सीखने लगी थी । कत्थक सीखते – सीखते वे पेशे से कत्थक नर्तकी बन गयी ।
Madhuri Dixit’s Husband: उनकी शादी श्रीराम नेने, जो की एक Cardio Vascular Surgeon हैं । माधुरी की श्रीराम से मुलाकात उनके भाई के वजह से हुई थी.
हममें से बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, की डॉ श्रीराम नेने शादी से पहले भारत में माधुरी दीक्षित की नेम & फेम से पूरी तरह से अज्ञात थे। उनकी सगाई के बाद ही श्रीराम ने उनकी कुछ फिल्में देखी थीं और उन्हें यह पता चल गया था कि माधुरी दीक्षित कितनी लोकप्रिय हैं।
शादी के बाद अपने जीवन को और खुशनुमा बनाने के लिए मीडिया की चकाचौंध से दूर, पति और दो बच्चों आरिन नेने और रेयान नेने के साथ माधुरी मुंबई छोड़कर अपने husband के साथ United States चली गई थीं। एक दशक के बाद, माधुरी और डॉ नेने अपने दोनों Kids अरिन और रयान के साथ भारत आ गए।
Madhuri Dixit Kids:
17 मार्च 2003 को दीक्षित ने एक बेटे आरिन को जन्म दिया। दो साल बाद, 8 मार्च 2005 को, उसने एक और बेटे, रेयान को जन्म दिया।
साल 2021 में माधुरी के बड़े बेटे आरिन की Age 18 yrs एवं रेयान की age 16 years हो जाएगी.
ये जीवनी भी पढ़े:
Sanjay Dutt Age, Height, Affairs, Family, Wiki, Movies & Sanjay Biography in Hindi | संजय दत्त
माधुरी का अभिनय पेशा /About Madhuri dixit Movies & Acting Career
माधुरी ने अपने अभिनय की शुरुवात 1984 में ‘अबोध’ नाम के फिल्म से की थी । इस फिल्म में उनके साथ बंगाली अभिनय तापस पॉल थे और इस फिल्म को Rajshri Productions ने बनाया था । हाला की ये फिल्म चली नहीं थी पर माधुरी ने इस फिल्म के माध्यम से आलोचकों के बीच में एक अच्छी पहचान बना ली थी ।
1985 में उनकी अगली फिल्म ‘आवारा बाप’ निकली थी जो भी फ्लॉप हो गयी थी । 1986 से लेके 1988 में उन्होंने ‘मोहरे’ , ‘हिफाज़त’ , ‘उत्तर दक्षिण’ , ‘खतरों के खिलाडी’ जैसे फिल्मो में अभिनय किया पर कामयाबी उनको नसीब नहीं हो पायी ।
उनके अभिनय की कामयाबी 1988 में अनिल कपूर के साथ निकली ‘तेज़ाब’ मूवी से हुई जो उस साल की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा रुपये कमाने वाली फिल्म साबित हुई । इस फिल्म के लिए उनको फ़िल्मफ़ेअर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पुरुस्कार भी मिला था ।
तेज़ाब फिल्म के ‘एक दो तीन’ गाने में अपने अदाओं और डांस से माधुरी ने सबका दिल जीत लिया था । इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर के साथ कई फिल्मे की । 1989 सुभाष घई द्वारा बनाई गयी फिल्म में माधुरी ने फिरसे अनिल कपूर के साथ काम किया और यह फिल्म भी सुपर – हिट हुई ।
माधुरी की फिल्म और स्टारडम / Madhuri Dixit Best-Popular Films & Stardom
माधुरी ने 1990 से लेकर 2002 में कई अभिनेताओ के साथ काम किया और उनकी बहुत सारी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपर – हिट हुई । 1990 में उन्होंने आमिर खान के साथ ‘दिल’ नाम की फिल्म में काम किया जो सुपर- हिट हुई जिसके लिए उनको फिरसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरुस्कार मिला । उन्होंने प्रमुख अभिनेताओ के साथ कई रोमांचक और सुपर हिट फिल्मे की –
• सलमान के साथ ‘साजन’ और ‘हम आपके है कौन’
• अनिल कपूर के साथ ‘किशन कन्हइया’
• संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ ‘खलनायक’
• शाहरुख के साथ ‘अंजाम’ और ‘दिल तोह पागल है’
• संजय कपूर के साथ ‘राजा’
Padhiye Akshay Kumar Biography, Age, Family & Movies info in Hindi
माधुरी की सन २००२ के बाद की मूवीज:
More Information about Madhuri Dixit Films after 2002 /
इस तरह 2002 तक उनकी कई फिल्मे आती रही और सब एक के बाद एक हिट होती रही । 2007 में उन्होंने एक लंबे ब्रेक के बाद अनिल मेहता के साथ ‘आजा नचले’ में काम किया जो की 5 साल के बाद माधुरी की पहली फिल्म थी । उसके बाद उनकी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ 2014 में आयी जो की ‘इश्किया’ की सीक्वल थी । यह फिल्म लोगों को बोहत पसंद आयी । उन्होंने जूही चावल के साथ ‘गुलाब गैंग’ में भी काम किया ।
चाहे कोई टीवी शो हो, डांस कम्पटीशन या फिर माधुरी की कोई फिल्म, माधुरी ने देश विदेश में अपने हँसी और अदा के दुआरा लाखों चाहने वालों को जीत लिए है ।
Social Service by Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित ने समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया है । 2001 में उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 50 लाख रुपया जीता था जिसे गुजरात में पीड़ित भूकंप के लोगों को उन्होंने दे दिया था । 2011 वे एक आश्रम गयी थी जिसमे उन्होंने 75 बच्चों के साथ समय बिताया था । 2012 में वर्ल्ड कैंसर डे पर कैंसर से पीड़ित लोगों के साथ समय बिताया था । ये बातें उनके समाज के प्रती प्यार और कुछ करने की इच्छा दर्शाती है ।
Her Social Media Pages:
आपसे एक विनती
दोस्तों माधुरी दीक्षित भारतीय सिनेमा की बहुत ही सफल & प्रसिद्ध अभिनेत्री है, उनके बारे में हमने यह संक्षिप्त में लेख लिखा है. यदि Madhuri Dixit Age, Family, Husband यानि माधुरी दीक्षित की जीवनी Biography in Hindi में या इस जानकारी में कुछ positive or any mistake लगें तो हमें कमेंट जरूर लिखे.
आप अगर माधुरी का अभिनय पसंद करते है या उनके फेन हैं तो आपको Madhuri Dixit की कौन सी फिल्म सबसे बढ़िया लगी & आपको उनका कौन सा गाना पसंद है कमेंट में लिखिए. हमारी Wiki About Madhuri Dixit in Hindi पसंद आई होगी तो आप हमें Like और Share जरूर कर सकते है. आपका धन्यवाद्.-
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ….. very nice … Thanks for sharing this!! 🙂 🙂
Hey, you make a great job with https://hindi-quotes.in. The article about Madhuri Dixit Wiki, Age, Family,
Husband & Biography in Hindi helps me and my friend Cathern a lot in our Weight Loss.
We have had a Custom Keto Diet plan from here: http://keto-diet.center You can have it too!
Life is so beautiful, I am so happy! 🙂 Kiss you all!!!