होली की बधाइयाँ 2021 | Happy Holi SMS | Holi ki Wish & WhatsApp Status

आपके लिए होली पर्व  के बधाई  सन्देश (SMS) लाये है जिनको आप कविता या शायरी की तरह एक दुसरे को Holi wishes भेज सकते है.

होली की बधाइयाँ 2021 | Happy Holi SMS | Holi ki Wish & WhatsApp Status:

Holi Festival (होली) के उत्सव पर हमें सबसे गले शिकवे भूलाकर प्रेम भाव से मिलना चाहिए. कई तरह के रंग इस बात का प्रतीक है की इंसान भी कई प्रकार के होते है लेकिन हम सिर्फ अपनी तरह का इंसान पसंद करते है लेकिन अगर एक ही रंग की होली हो तो न होली का मज़ा है न जीवन का. उसी प्रकार जब सारे इंसान हमारे जैसे ही सोचने वाले और पसंद वाले होंगे जो इस दुनिया में आनंद ख़त्म होजायेगा. Also read Essay on diwali in hindi for class 6

Happy Holi SMS in Hindi – हैप्पी होली सन्देश & कविताएँ

1.
लो आगया भाई होली का त्यौहार ,
आओ सब मिलकर करे सतरंगी बौछार.

2.
होली मनाएंगे सब मिलकर घर परिवार,
नहीं करेंगे किसी जाति धर्म का तिरस्कार.

3.
रंगों के इस त्यौहार में खायेंगे पकवान और गुझिया,
सब दोस्तों से मिलकर मनाएंगे खुशिया.

4.
सब मिलकर आओ गायें होली के गीत,
गली मोहल्ले में बजायेंगे गीत संगीत.

5.
केमिकल, कीचड़, काला तेल से बचकर रहना,
स्वास्थ्य एक धरोहर है, देह ईश्वर की रचना.
सुरक्षित होली की टिप्स | tips to play safe Holi

6.
नशा शराब से खुद को बचाना है,
द्वेष मिटाकर, प्रेम भाव से रंग लगाना है.

7.
श्री कृष्ण ने भी खेली है होली,
मथुरा जा के देखो वहां की अद्भुद होली.

Holi wishes in hindi होली की कविताये एवं शुभकामनाये

1.
रंगों का त्यौहार है होली फाल्गुन का श्रृंगार,
झूमे नाचे, मस्ती मनाये करें सतरंगी बौछार.

2.
होली आई, होली आई रंग भरी खुशिया लायी,
गुब्बारे, पिचकारी और गुझियो वाली होली आई.

3.
माँ, नानी ने गुझिया बनायीं फिर सबको ठण्डाई पिलाई,
रंगों वाली होली आई सबके घर में खुशिया छाई.

4.
रंग अबीर गुलाल लगाके,
सबके मन से बैर मिटाके.

5.
राधा कृष्ण ने होली में धूम मचाई,
बरसाने में खेले होली, वृन्दावन में रास रचाई.

6.
होली के इन रंगों सूरज की किरने भी हर्शातीं,
इन रंगों से धरती माँ भी है शरमाई.

7.
बच्चे बूढ़े सब मिलकर होली में रंग खेले,
आओ हम सब गुझिया ठंडाई खा पी लें.

8.
कैसे मजे की होली आई,
चारो ओर ख़ुशी है छाई.

9.
नाचे गाएँ कूदें सब भाई,
सबके दिल में ख़ुशी समाई.

होली उत्सव का महत्त्व / Importance of Holi Festival:

होली उत्सव का सबलोग सालभर इंतज़ार करते है, यह रंगों के साथ साथ प्रेम और भाई चारे का भी festival है. आजके दिन हमें अपने आपसी मन मुटाव भुलाकर एक दुसरे को रंग लगाकर और गले मिलना चाहिए.होली में परिवार, मित्र और समाज के लोग एक दुसरे के काफी नजदीक आजाते है.

होली हम भारतीयों का एक महत्वपूर्ण उत्सव है जिसे हम बसंत ऋतु में मानते है. हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन की पूर्णिमा को २ दिन होली का उत्सव मानते है. इसलिए इसे फाल्गुनी भी कहा जाता है. पहले दिन होलिका दहन होता है. इसमें अलाव जलाकर घर के बनाये उसे गोबर के उपलों में छेद करके और उसके साथ गेंहू की बालियाँ को आग में जलाते है और इनको दुसरे से बदलकर अधि जली हुयी आग घर लाते है इसे शुभ माना जाता है. आग के पास प्रार्थना करते है की हमारी आन्तरिक बुराइयाँ नष्ट हो और सबसे मेलजोल से रहे.

और उसके अगले दिन अबीर-गुलाल, रंग की होली होती है और लोग संगीत बजाते है एवम नाचते गाते है.

साल २०२१ में कब है होली ? When is Holi 2021

वर्ष 2021 में होलीका दहन 28 मार्च रविवार को होगा. एवं अगले दिन 29 मार्च २०२१ को धूम धाम से मनाई जाएगी. इस पर्व पर आप अपने सारे गिले सिक्वे भुला कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को रंग लगाये और गले मिलकर उनसे दोस्ती बढाइये और सबसे मीठे शब्दों  में बात करे.

साथ ही साथ आपको अपने स्वस्थ्य और शरीर का ध्यान रखना है और सुरक्षा करनी है, ताकि आप किसी दुर्घटना या किसी खतरनाक केमिकल की चपेट में ना आये. और अपने चेहरे, बाल, आँख, आदि पर खास ध्यान रखे.

होली कब है When is Holi : Year 2021 में होली 29 March को भारत & पुरे विश्व में मनाई जाएगी.


होली हम भारतीयों का एक महत्वपूर्ण उत्सव है जिसे हम बसंत ऋतु में मानते है. हमारे देश में होली का त्यौहार अलग अलग स्थानो में अपने अपने तरीके से धूम धाम से मनाया जाता है. इसे रंगों का त्यौहार कहते है इसदिन सबलोग एक दुसरे के रंग लगाते है और कटुता भूलकर गले मिलते है.

दोस्तों ये Holi SMS in Hindi हमने आपके होली के पर्व में शुभकामनाये भेजने के लिए लिखी है. यह आप अपने मित्रो को जरूर भेजिए. Festival of color & Holi information आपको कैसी लगी हमें जरूर बताये.

और हमारी तरफ से आप सबको Advance में HAPPY Holi wishes in Hindi.

हमें आपके सहयोग की जरूरत है कृपया इनको शेयर करे, आपका थोडा समय और एक टिप्पड़ी हमें प्रोत्साहित करता है.

धन्यवाद्

-राज दीक्षित-

1 thought on “होली की बधाइयाँ 2021 | Happy Holi SMS | Holi ki Wish & WhatsApp Status”

  1. Howdy just wanted to give you a quick heads up and let you know a
    few of the images aren’t loading properly. I’m not sure why but I think its a linking issue.
    I’ve tried it in two different internet browsers and both show
    the same outcome.

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .