Happy Diwali Special WhatsApp Status 2022 | शुभ दीपावली स्टेटस हिंदी में

शुभ दीपावली स्टेटस हिंदी | Happy Diwali Special WhatsApp Status 2022

Dipawali-Special-WhatsApp-Status-2020

दिवाली  हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है! दिवाली को रौशनी का त्योहार के नाम से भी जाना जाता है! दिवाली का त्यौहार सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु लगभग आधे विश्व में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है!

इस दिन लोग अपने घरों को तरह तरह की लाइटिंग से सजाते हैं और रात  दीपों को प्रज्वलित करते हैं!

वैसे तो ये त्यौहार भगवान् श्रीराम के अयोध्या आगमन की ख़ुशी में मनाया जाता है लेकिन इस दिन लोग माँ लक्ष्मी और गणेश जी की भी पूजा करते हैं! इस दिन बच्चो का हर्षोउल्लास देखते ही बनता है! बच्चे नये नये कपड़े पहनते हैं और रात को पटाखे फुलझड़ी जलते हैं!

दिवाली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ?

दिवाली का त्योहार अपने आप में बहुत महत्त्व रखता है!

हिन्दू कथाओं के अनुसार जब प्रभु श्रीराम अपनी माँ कैकयी के कहने पर 14 वर्ष के वनवास पर गए थे.

उन्होंने १४ वर्ष जंगलों में घूम कर बिताये! और फिर रावण का वध करके सीता माता को वापस लाकर जब भगवान् श्रीराम अयोध्या को लौट रहे थे तब अयोध्या वासियों ने उनके आगमन की ख़ुशी में पूरी अयोध्या में घी के दीपक जलाये.

बड़े हर्षोउल्लास से प्रभु श्रीराम, माता सीता , और लक्ष्मण का स्वागत किया! तभी से दिवाली को मनाने का प्रचलन शुरू हुआ और लोग हर वर्ष प्रभु श्रीराम की आस्था में दिवाली का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास से मनाते हैं!

दिवाली स्पेशल व्हाट्सप्प स्टेटस

वैसे तो दिवाली पर हर क्षेत्र में अवकास रहता है चाहे वो सरकारी संस्था हो या प्राइवेट नौकरी! सभी लोग इस छुट्टी लेकर अपने घर पर दिवाली मनाना पसंद करते हैं , लेकिन कभी कभी कुछ कारणों से लोगो छुट्टी नहीं मिलती और अपने घर नहीं जा पाते! इसलिए हम उन लोगों के लिए दिवाली स्पेशल व्हाट्सप्प स्टेटस कोट्स लेकर आये हैं !

अगर आप इस दिवाली अपने घर और परिवार को मिस कर रहे हैं तो आप हमारे दिवाली स्पेशल कोट्स अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा कर अपने परवर्जनों को wish कर सकते हैं !

इन व्हाट्सप्प स्टेटस में आप कोट्स दिवाली स्पेशल शायरी और दिवाली स्पेशल पिक्चर पाएंगे , जो आपकी दिवाली शुभकामनाएं को स्पेशल और अद्वितीय बना देंगे!

 

 हैप्पी दिवाली व्हाट्सप्प स्टेटस हिंदी में / Happy Diwali Special WhatsApp Status 2022 Hindi Me

  • दिवाली आती है तो रंग रंगोली साथ लाती है !
    खुशियां अपार देती है और मन को सुख शांति देती है !! – हैप्पी दिवाली

 

  • दुआ करते हैं लक्ष्मी जी आपके घरे आयें !
    आपकी सारी इच्छा पूरी करके जाएँ !!
    आगे भी कभी कोई दुःख ना आये !
    और आपको हमेशा खुशियों के पालने में झुलाएं !!- Happy Diwali

 

  • दीया जलाने के लिए शायद मैं आपके पास ना रहूँ !
    पर तसल्ली है कि आपको दिल से दिवाली की दुआ भेज सकता हूँ !! – Happy Dipawali

 

  • खुशियां मनाओ क्योकि दिवाली है आई !
    धूम मचाओ क्योकि साथ में रंग है लाई !! – हैप्पी दिवाली

 

  • बस यही दुआ मांगते हैं भगवान् से !
    आपका कारोबार चलता रहे पूरे ईमान से !!
    आपको खुशियां मिलें दिलोजान से !
    विश करता हूँ दिवाली का त्यौहार शान से !!- Shubh Dipawali

 

  • दीप जलाओ आयी है दिवाली !
    रोशन हो ज़िन्दगी और आये खुशहाली !! – हैप्पी दिवाली

Happy-Diwali-Status-2020

 

सुरक्षित दिवाली कैसे मनायें?

दिवाली एक बड़े हर्षोउल्लास का पर्व है लेकिन हमको यह त्यौहार बड़े ध्यान और सावधानी से मनाना चाहिए! जैसा की हम सब जानते हैं की हर वर्ष दिवाली पर पटाखों की वजह से बहुत सारे हादसे होते हैं! और इन हादसों के पीछे सबसे कारण असावधानी है! ये हादसे या तो जानलेवा साबित होते हैं या फिर इंसान को ज़िन्दगी भर के लिए अपाहिज बना देते हैं! इसलिए इस बार अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए ज्यादा सावधान होने की आवश्यकता है!

नीचे दिए गए 15 बिंदुओं पर ध्यान दें और खुदको और अपनों को Diwali 2022 में सुरक्षित रखें!

  1. जितना हो सके बड़े बड़े पटाखे चलाने से दूर रहें
  2. बच्चों को पटाखे अपनी निगरानी में ही चलाने दें
  3. पटाखे में आग लगते वक़्त आँखों को जितना हो सके दूर रखें
  4. पटाखे हमेशा घर के बहार बड़ों की निगरानी में ही चलाएं
  5. पटाखे में आग लगा कर बेजुबान जानवरों पर ना फेंके
  6. आतिशबाज़ी जितना हो सके जानवरों से दूर ही करें
  7. फुलझड़ी चलाने के बाद पानी में बुझा कर ही फेंके अन्यथा वो किसी का पैर जला सकती है
  8. ज्यादा बहादुरी ना दिखाएँ और पटाखे कभी हाथ में ना चलाएं
  9. पटाखे चलते समय कभी ढीले कपडे ना पहने! आग पकड़ने का खतरा रहता है
  10. पटाखे चलाते समय एक बाल्टी पानी साथ रखें
  11. पटाखे जला कर किसी के ऊपर ना फेंके
  12. कच्चे मकानों या झोंपड़ी के आस पास पटाखे ना चलाएं! आपकी एक गलती किसी गरीब को बेघर कर सकती है
  13. जलती हुई तीली इधर उधर ना फेंके
  14. कांच या किसी भी बर्तन में रखकर पटाखे ना चलाएं
  15. इस दिवाली खाने की वस्तुओं का ध्यान रखें! ज्यादा खपत की वजह से नकली मिठाई का कारोबार बहुत होता है! इसलिए हो सके तो सिर्फ घर की बनी मिठाइयां ही खाएं!

दोस्तों आपको यह Happy Diwali Special WhatsApp Status 2022 यानि दिवाली स्पेशल व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताइए. इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया में भी शेयर करिए.

धन्यवाद्.

 

1 thought on “Happy Diwali Special WhatsApp Status 2022 | शुभ दीपावली स्टेटस हिंदी में”

  1. Keep up the great piece of work, I read few articles on this site and I believe that your site is really interesting and has bands of wonderful info. Charline Beltran Colner

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .