इस पोस्ट में आपको अभिनेता Siddharth Shukla Biography, Wife, Family, Popular TV show, Wiki की जानकारी मिलेगी.
टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ-साथ Bollywood film industry में अपनी अलग पहचान बनाने वाले actor Siddharth Shukla को तो आप बखूबी पहचानते होंगे। उन्होंने अपने दम पर और कड़ी मेहनत के साथ world wide अलग पहचान बनाई। वह ना सिर्फ एक Actor बल्कि Model के तौर पर भी काफी सफल रहे हैं।
सोनी टीवी के पॉपुलर शो Baabul ka Aangann Chhootey Na से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ना सिर्फ Television Show’s बल्कि फिल्मों और कई Reality Show’s में भी धमाल मचा चुके हैं। तो आइए आज जानिए Television Industry के इस सुपरस्टार के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
Siddharth Shukla Biography & Wiki
Birth: Indian Model और Actor सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 December 1980 को Mumbai, Maharashtra में हुआ। साल 2008 में टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर धारावाहिक Baabul ka Aangann Chhootey Na से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
इसके बाद बतौर Lead Actor उन्हें Jaane Pehchaane Se… Ye Ajnabbi नाम के Serial में काम करने का मौका मिला। इस धारावाहिक में उनके द्वारा निभाए गए किरदार Veer Vardhan Singh को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला की किस्मत चमक उठी उसके बाद उन्हें Color’s चैनल के पॉपुलर धारावाहिक Balika Vadhu में Shivral Alok Shekhar नाम का किरदार निभाने के बाद घर-घर में लोग शिव के नाम से पहचानने लगे। धीरे-धीरे ये सबके चहेते बनें और उन्हें चाहने वाले लाखों-करोड़ों फैंस मिले।
लेकिन कई Television Show’s और Reality Show’s का हिस्सा बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने फिल्मों की तरफ अपना रुख किया। साल 2014 में उन्होंने Dharma Productions की तीन फिल्मों के Contract Sign किए।
फिल्म Humpty Sharma Ki Dulhania में Alia Bhatt के मंगेतर के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अपोजिट अभिनेता Varun Dhawan मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने खूब वाह-वाही बटोरी। यही नहीं बल्कि उन्हें कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
इसी के साथ-साथ सिद्धार्थ कई Reality Show’s को Host भी कर चुके हैं। यह Crime पर आधारित शो Savdhaan India की मेजबानी कर चुके हैं। वह अपने Social Media Accounts पर हमेशा फैंस के बीच Active रहते हैं, और अपनी जबरदस्त तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते ही रहते हैं।
ये बायोग्राफी भी पढ़िए:
Kiara Advani Height, Age & Wiki
Amala Paul Wiki Age, Height & Pics
Education, Age & Height
Age: 12 December 1980 को Mumbai, Maharashtra में जन्में Siddharth Shukla की उम्र साल 2021 में 40 साल थी।
Height in Feet: बता दें कि उनकी Height 6 Feet 1 Inches है।
एक Actor, Anchor, और Model के तौर पर दुनिया भर में पहचान बनाने वाले actor सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी शुरुआती शिक्षा St. Xavier’s High School, Fort, Mumbai से प्राप्त की। आपको जानकर हैरानी होगी कि, मनोरंजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले Star सिद्धार्थ ने Rachana Sansad School Of Interior Design, Mumbai से Interior Designing की डिग्री प्राप्त की थी। इंटीरियर डिजाइनिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी वो फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल साबित हुए।
Family & Wife of Siddharth Shukla,
जहां सिद्धार्थ एक Interior Designer थे , वहीं उनके पिता एक Civil Engineer हैं। उनकी मां का नाम Rita Shukla है। इसके अलावा उनकी दो बडी बहनें हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नही है। बता दें कि उनकी Family खासकर Uttarpradesh के Allahabad से ताल्लुक रखती है।
वैसे सिद्धार्थ शुक्ला Unmarried थे, लेकिन उनका नाम Television Industry की सबसे खूबसूरत Actress Drashti Dhami के साथ जोड़ा गया था दोनों की मुलाकात Dance Reality Show के सेट पर हुई थी। लेकिन इन दोनों के बीच के अफेयर की खबरों को महज अफवाह करार दिया गया।
जिसके बाद दृष्टि धामी ने अपने long-time बॉयफ्रेंड Neeraj Khemka संग शादी रचाई। दोनों ही अपनी married life में बेहद खुश हैं।
इसके बाद उनका नाम उनकी ही को-स्टार Rashmi Desai के साथ भी जोड़ा गया। दोनों ही पॉपुलर धारावाहिक Dil Se Dil Tak में नज़र आए थे। लेकिन बाद में इन दोनों के affair की खबरों को भी महज rumor करार कर दिया गया।
Sidharth Shukla Popular TV Serials & Movies
सोनी टीवी के पॉपुलर शो Baabul ka Aangann Chhootey Na से अपने करियर को उड़ान देने वाले सिद्धार्थ शुक्ला कई Popular Show’s, Reality Show’s, और सुपरहिट फिल्मों में नज़र आए।
उनका शो Balika Vadhu और उसमें निभाया गया किरदार Shivral Alok Shekhar दर्शकों को खूब पसंद आया। तो आइए जानिए और किस-किस सुपरहिट शो का हिस्सा बने सिद्धार्थ।
उनके पॉपुलर धारावाहिकों में Jaane Pehchaane Se Ye Ajnabbi, Dil Se Dil Tak में नज़र आये थे । ये Varun Dhawan और Alia Bhatt स्टारर फिल्म Humpty Sharma Ki Dulhania, और Live You Zindagi में भी मुख्य भूमिका में नजर आये ।
उनके सबसे पॉपुलर Reality Show’s की List में Jhalak Dikhhla Jaa season- 6 में बतौर Contestant नजर आए थे। Savdhaan India Host की भी मेजबानी की ।
Bigg Boss 9 बतौर Guest पहुंचे थे। उन्होंने Khatron Ke Khiladi season 7 का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा ये India’s Got Talent season 6 और 7 की Hosting भी की थी.
Sidharth Shukla Death:
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का उनके मुंबई स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 2 सितंबर 2021 को अंतिम सांस ली। उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Social Accounts of Siddharth Shukla:
Conclusion & Message:
दोस्तों इस पोस्ट में आपको TV के सुपरस्टार Siddharth Shukla Biography, Wife, Family, Popular TV show, Wiki की जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताइए. इससे जुड़े कोई सवाल होतो हमें जरूर कमेंट करिए.
Actor Sidharth Shukla information in Hindi जो अपने दोस्तों & रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करिए.-