Motivation in Hindi | प्रेरणा क्या है | Motivation के बारे में मजेदार बातें

Motivation-in-Hindi-Prerna

Motivation in Hindi | प्रेरणा क्या है | Motivation के बारे में मजेदार बातें : हम सभी के जीवन में ऐसी परिस्थितियां आती रहती हैं जब हमें किसी से प्रेरित होने की आवश्यकता पड़ती है। प्रेरणा वो प्रक्रिया है जो लक्ष्य-उन्मुख व्यवहारों को आरंभ करने और उस कार्य के लिए हमारा मार्गदर्शन बनाए रखती है।

ये वही है जो आपके कार्य करने का मुख्य कारण बनती है। चाहे प्यास कम करने के लिए एक गिलास पानी मिल रहा हो या ज्ञान प्राप्त करने के लिए किताब पढ़ना।

प्रेरणा में जैविक, भावनात्मक, सामाजिक और संज्ञानात्मक बल शामिल हैं,जो व्यवहार को सक्रिय करते हैं।

रोजमर्रा के उपयोग में, “प्रेरणा” शब्द का प्रयोग अक्सर ये वर्णन करने के लिए किया जाता है कि कोई व्यक्ति आखिर कुछ भी क्यों करता है। ये मानव क्रियाओं के पीछे की प्रेरक शक्ति है। इसीलिए कहा जाता है:

 

“राह संघर्ष की जो चलता है;

वो ही संसार को बदलता है,

जिसने रातों से जंग जीती,

सूर्य बनकर वहीं निकलता है।”

 

Motivation in Hindi : प्रेरणा वो है जो बताती है कि लोग या जानवर किसी विशेष समय पर एक निश्चित व्यवहार को क्यों शुरू करते हैं, जारी रखते हैं या समाप्त करते हैं।

अक्सर ऐसा माना जाता है कि विभिन्न मानसिक अवस्थाएं एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करती हैं और केवल सबसे मजबूत अवस्था ही व्यवहार को निर्धारित करती है।

Prerna ka Arth : इसका अर्थ ये है कि हम वास्तव में इसे किए बिना कुछ करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। प्रेरणा प्रदान करने वाली प्रतिमान मानसिक स्थिति ‘इच्छा’ है। लेकिन कई अन्य अवस्था, जैसे कि किसी को क्या करना चाहिए या उसके इरादे के बारे में ‘विश्वास’ भी प्रेरणा प्रदान कर सकता है।

 

सफल होना है तो छोड़िए बहाने बनाना:

अक्सर हम कई चीजों को लेकर बहाने बनाते रहते हैं। यही काम हम जब छोटे थे तब भी किया करते थे। स्कूल में डांट से बचने के लिए बहाने, घर में मम्मी पापा की डांट से बचने के लिए बहाने। देखा जाए खुद को बचाने के लिए ना जाने हम कितनी बार नए-नए बहानों का सहारा ले चुके हैं और यही कारण है जो आज भी हमारी सफलता में रोड़ा बना हुआ है।

कारण सीधा सा है कि हमने हर बात पर बहाना बनाना सीख लिया है और हम समय-समय पर खुद को बचाते रहते हैं। जाहिर है कि अगर इसी तरह हम झूठ बोलकर स्वयं को बचाते रहे तो संघर्ष और समर्पण जैसी चीजें सदैव हम से दूर रहेंगी। इसीलिए अपने कार्य को लेकर सजग और अनुशासित रहना अति आवश्यक है। साथ ही यही हमारी कल के जीवन को सफल (successful in life) बनाने में हमारा साथ देगी।

 

“बहानों का सहारा जो लेते हैं वे कर्मवीर नहीं कायर कहलाते हैं।”

 

सदैव याद रखिए कि अगर आप अभी भी छोटी छोटी चीजों पर बहाने बनाते हैं तो कल को यह आपकी आदत बन सकती है। जिस से पीछा छुड़ाना नामुमकिन हो जाएगा।

कभी-कभी हमें अपनी गलती को मान कर प्रश्चित करना बहुत जरूरी होता है। इससे ना सिर्फ हम सीखते हैं बल्कि आगे बढ़ने के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं।

इसीलिए कहा जाता है कि बहाने वह बनाते हैं जिन्हें अपने कल की चिंता नहीं, जिन्हें अपनी सफलता का कोई मान नहीं। यही कारण है कि आपको प्रेरणा से परिपूर्ण रहकर अपने कार्य में पूरी तरह से समर्पित रहना है और बहानों और किसी भी तरह के छल से दूरी बनाए रखना है। तभी आप सही मायने में अच्छे व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

 

प्रेरणा पर ये 10 महत्त्वपूर्ण लाइनें / 10 Interesting Lines on Motivation in Hindi

 

1 − प्रेरणा आपके दिमाग के अलावा व्यक्तित्व के अच्छे विकास (personality development) के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

 

2 − यही नहीं प्रेरणा आपके मूल्य और आपके कौशल के मुताबिक अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में आपकी हर संभव सहायता करती है।

 

3 − प्रेरणा एक बेहद आवश्यक संसाधन है जो बदलते समय के साथ-साथ खतरो के दौरान भी उत्पादकता में सुधार और कार्य के लिए प्रेरित रखते हैं।

 

4 − ये एक जीवन में अपने लक्ष्य को सार्थक करने की इच्छा को निरंतर बढ़ाती है जिससे हम बिना थके, बिना रुके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे रहते हैं।

 

5 − अगर आप ये सोचते हैं कि आप में प्रेरणा की कमी है तो आप कुछ प्रेरणा पर भाषण, वीडियो, किताबें पढ़ सकते हैं या ऐसे प्रेरणादायक लोगों (motivational people) को सुन सकते हैं जिनसे आपको अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित हो।

 

6 − साथ ही आपको बता दें कि प्रेरणा हमारे भीतर के डर और नकारात्मक ऊर्जा से लड़ना सिखाती है हमें। यही नहीं उन सभी नकारात्मक विचारों (negative thoughts) को हमसे दूर रखती है।

 

7 − अगर आप भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बड़ी मेहनत करते हैं और सकारात्मक (positive) रहना चाहते हैं तो प्रेरणा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे आप जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

 

8 − जब आप motivation से भरे होते हैं तो आप अपने life को व्यवस्थित बनाकर उसे प्राथमिकता देना भी शुरू कर देते हैं। जो सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण सीढ़ी है।

 

9 − प्रेरणा छात्रों और विद्यार्थियों को कक्षा में अपने ध्यान को केंद्रित रखने में और कड़ी मेहनत करने में सहायता करती है।

 

10 − प्रेरणा ही है जो जीवन में अर्थ की भावना को जागृत करती है।

 

Conclusion / निष्कर्ष :

  • आपको बता दें की प्रेरणा का आदान प्रदान करना थोड़ा कठिन है। दरअसल प्रत्येक व्यक्ति की अपनी- अपनी अलग-अलग भावनाएं (Feelings)  होती हैं।
  • जिन पर कभी-कभी पूर्ण नियंत्रण नहीं रख पाता और यही कारण है के वो अपने लक्ष्य के पथ पर सजग होकर नहीं बढ़ पाते। लेकिन किसी भी कार्य को करने के लिए प्रेरणा (Inspiration) लेना बेहद जरूरी है।
  • यदि हम अपने Life में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं तो कहीं ना कहीं इसका कारण यही है कि हम प्रेरणा से रहित है जिसके कारण हम अपने Aim की ओर नहीं जा पा रहे हैं और निरंतर असफल हो रहे हैं।
  • अगर आप भी चाहते हैं कि अपने लक्ष्य को सजगता से प्राप्त कर सके तो सदैव याद रखें की प्रेरणा के साथ-साथ परिश्रम आपको अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने के लिए motivate करता रहेगा।
  • आपको अपने मन में एक दृढ़ विश्वास रखने की जरूरत है जिससे आप हमेशा आगे बढ़ते रहें।

दोस्तों motivation in Hindi यानि प्रेरणा के इस लेख के बारे में आपके क्या विचार हैं, कमेंट जरूर करिए, इस पोस्ट को सोशल मीडिया & ग्रुप्स में शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .