Sanjay Dutt Biography in Hindi | संजय दत्त की जीवनी

Sanjay Dutt Biography, Age, Height, Affairs, Family, Wiki,  Movies & interesting facts information in Hindi: दोस्तों इस पोस्ट में Bollywood actor संजय दत्त की जीवनी और उनके बारे में रोचक जानकारी दी गयी है.

Actor Sanjay Dutt Wiki
Sanjay Dutt Age, Height, Affairs, Family, Wiki, Movies & Biography in Hindi | संजय दत्त

Sanjay Dutt Wiki & Birth Date:

Sanjay Dutt को आप सभी जानते होंगे, इन्हें Bollywood industry में अपनी unique style के लिए जाना जाता है. Sanjay Dutt birth / जन्म  29 July 1959 को Bombay में हुआ था. वैसे तो संजय दत्त को कई नामों से जाना जाता है पर “Sanju Baba” एक ऐसा नाम है, जिससे शायद ही कोई अभी तक वाकिफ ना हो.

संजय दत्त  ने अपने filmy career में 100 से भी ज्यादा movies में काम किया है, जिनमें से कई movies फ्लॉप हुई तो कई ऐसी popular movies भी हैं जिन्हें देखकर चेहरे पर आज भी मुस्कान आ जाती है. फिल्मों के action scene की तरह ही संजय दत्त की life में भी कई उतार-चढ़ाव आए, जिसका संजय दत्त ने पूरी हिम्मत से डटकर सामना किया.

पढ़िए संजय दत्त के Father की जीवनीSunil Dutt Biography.

Early life & Schooling:

Sanjay को बचपन में ही The Lawrence School, Sanawar में भेज दिया गया था, जो कि एक boarding school है, जहां पर Sanjay ने पढ़ाई के साथ-साथ सांसारिक जीवन के भिन्न-भिन्न नियम सीखें.

उन्होंने अपने High school में ही कई प्रकार के नशे करना चालू कर दिया था,जिससे उनका पूरा परिवार हमेशा परेशान रहता था. उनकी मां उन्हें ‘चांद’ कहकर बुलाया करतीं थी.

Interesting Facts about Sanjay Dutt / संजय दत्त के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :

आज मैं आपको संजय दत्त के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे Interesting facts के बारे में बताऊंगा जो शायद आप ना जानते हों.

  • First Movie – उनकी पहली फिल्म ‘Rocky’ रिलीज होने के 5 दिन पहले ही उनकी मां की मृत्यु हो गई थी.
  • Height & Weight– संजय दत्त की height 183cm और weight approximately 84 kg है और उनकी शानदार personality और looks को देखकर तो सभी दीवाने हो जाते हैं.
  • Hobbies–  Playing Guitar, Photography, Cooking, Doing workouts, Horse Riding यह सब Sanju Baba की प्रमुख hobbies हैं.
  •  क्या आप जानते हैं संजय दत्त का बचपन का नाम वह नहीं था जो आप सुनते हैं उनका नाम ‘Sunjay Balraj Dutt’ था, जिसे उन्होंने बदलकर बाद में Sanjay Dutt कर दिया क्योंकि वह drugs और बाकी सारे नशा छोड़ कर एक नई जिंदगी शुरु करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपना नाम भी बदल दिया.
  • Cars & Bikes- Sanjay के पास Red Ferrari 599 GTB, Porsche SUV, Rolls Royce Ghost, a two-seater Audi R8, Audi Q7, BMW 7 series, Harley-Davidson Fat Boy जैसी cars और bikes हैं.
  • इनके favorite actor – Amitabh Bachchan और Rajesh Khanna है और वह अपनी favorite actress अपनी मां को मानते हैं. उन्हें Cricket और books पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है.
  • Favorite Books – एक इंटरव्यू में उनसे पूछे जाने पर यह पता चला कि ‘A Stone for Danny Fisher’ उनकी मनपसंद किताब है, जिसे वह अभी तक कई बार पढ़ चुके हैं.
  • Fees – संजय दत्त किसी भी एक फिल्म को करने के लिए 3 से 5 करोड रुपए लेते हैं और उनकी net worth लगभग-लगभग 10 Million dollars मानी जाती है.
  • Life in Jail: Yerwada जेल में, उन्हें कैदी नंबर 16656 आवंटित किया गया था। Pune की Yerwada जेल में रहने के दौरान, उन्होंने अपनी जेल की अवधि के 5 वर्षों में उन्होंने 38000 रुपए अर्जित किए और दैनिक उपयोगों पर इसे ज्यादा खर्च करने के बाद, वह मात्र 450 रुपये के वेतन के साथ जेल से बाहर निकले.
  • 2016 में Rajkumar Hirani ने संजय के जीवन पर एक Dutt Biopic film बनाने की घोषणा की.

Sunjay Dutt’s First Movie / संजय दत्त की पहली फिल्म 

संजय दत्त ने अपने Filmy Career की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी. जब वह लगभग 14 साल के थे तब उन्होंने अपनी पहली movie में काम किया जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. इस movie में उन्होंने बतौर child actor के रूप में काम किया था. Movie का नाम ‘Reshma Aur Shera’ था जो कि सन 1971 में रिलीज हुई थी. इस movie में संजय दत्त ने कव्वाली singer का रोल अदा किया था जिसके director उनके पिता Sunil Dutt थे.

पर अगर सही मायने में देखा जाए तो Sanjay Dutt की first movie ‘ROCKY’ थी. यह फिल्म 1981 में उनके पिता द्वारा निर्देश की गई थी जिसमें संजय दत्त ने ‘Rocky’ का मेन रोल अदा किया था. Rocky सिनेमाघरों में खूब देखी गई थी यह फिल्म ना हीं ज्यादा hit हुई थी ना ही flop हुई थी, संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में 120 से ज्यादा movies में काम किया है और कई television shows में भी काम किया है और साथ ही साथ उन्होंने अपना एक music album भी रिलीज किया था.

Popular Movies / संजय की प्रसिद्ध फ़िल्में 

अपने करियर में Sanjay Dutt ने एक से बढ़कर एक blockbuster movies दी है, तो चलिए जान लेते हैं संजय दत्त की super duper blockbuster movies के बारे में-

1.Naam-: यह फिल्म 1986 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित की गई थी, इस मूवी में Sanjay ने Vicky का किरदार निभाया है जो कि दुबई जॉब ढूंढने के लिए जाता है और फर्जी वीजा के आरोप में फंस जाता है और कई बुरी conditions सामना करता है.

2.Saajan-: यह एक Romantic फिल्म है जो कि 1991 में Lawrence D’Souza निर्देशित की गई थी. इस मूवी में संजय दत्त और सलमान खान को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है और वह एक दूसरे के लिए अपने प्यार को sacrifice करने के लिए तैयार रहते हैं.

3.Sadak-: यह फिल्म एक Romantic फिल्म है जो कि Mahesh Bhatt द्वारा निर्देशित की गई थी 1991 में, जिसमें संजय दत्त और Pooja Bhatt ने मेन रोल निभाया था. एक युवक जो यौन व्यापारिक श्रमिक के साथ प्यार में पड़ता है, वह सामाजिक कलंक को दूर करना और वेश्यालय मालिक और आपराधिक तत्वों का सामना करता है.

4.Khal-Nayak-: इस मूवी के कारण संजय दत्त को Bollywood में ‘Khalnayak’ के नाम से जाना जाता है. इस मूवी में Sanjay Dutt(ballu) ने एक खूंखार अपराधी का रोल निभाया है जिसमें वह एक इंस्पेक्टर द्वारा पकड़ा जाता है और वह इंस्पेक्टर की मंगेतर को trap करने की कोशिश करता है और बाद में उसे प्यार हो जाता है और इसके बाद चीजें और भी जटिल हो जाती हैं, यह फिल्म सन 1993 में Subhash Ghai घई के द्वारा निर्देशित की गई थी. इसमें माधुरी दीक्षित और जैकी श्रोफ भी थे.

Read Also:

Madhubala Biography, Age, Husband & Family

Priyanka Chopra Wiki, Age, Biography info

5. Vastav: The Reality-: यह मूवी सन 1999 में रिलीज हुई थी जो कि एक action, crime और drama पर थी यह मूवी blockbuster रही. इस मूवी में संजय दत्त गलती से एक छोटी सी mistake के कारण crime में involve हो जाते हैं. इस फिल्म के director, Mahesh Manjreka थे. इस फिल्म के द्वारा संजू बाबा को एक बहुत अच्छी growth मिल गई थी.

6.Haseena Maan Jayegi-: यह एक Comedy Movie है जो आपको जरूर देखनी चाहिए, यह फिल्म आपको जरुर पसंद आएगी. यह फिल्म 1999 में David Dhawan द्वारा निर्देशित की गई थी जिसमें Pooj Bhatt, karishma kapoor, और Anupa kher, जैसे बड़े-बड़े सितारे भी शामिल थे. Brothers सोनू(Sanjay) और मोनू(Govinda) जब उनके पिता उन्हें गोवा को काम के लिए भेजते हैं, तो वे प्यार में पड़ जाते हैं और वह दोनों भिन्न-भिन्न में रोचक कार्य करते हैं.

7.Kaante-: कांटे 2002 में Sanjay Gupta द्वारा निर्देशित की गई एक action-crime फिल्म है. संजय दत्त समेत पांच अन्य लोगों ने एक बैंक में full to Plan Perfect तरीके से चोरी करने की.

8.Munna Bhai M.B.B.S-: इस Movie ने संजय दत्त की जिंदगी को बदल कर रख दिया. इस मूवी में संजय दत्त ‘Munna’ का किरदार निभाते हैं जो कि एक goon होता है जो कि फर्जी तरीके से कॉलेज में admission ले लेता है अपने पिता के doctor बनने के सपने को पूर्ण करने के लिए, वह अपनी बातों से सबका दिल जीत लेता है और ऐसी ही कुछ कहानी चलती रहती है. यह movie 2003 में Rajkumar Hirani के द्वारा निर्देशित की गई थी.

9. Lage Raho Munna Bhai-: इस फिल्म में संजय दत्त की लाइफ को एक नया मोड़ दे दिया था. इस फिल्म के द्वारा कई युवाओं को Motivation भी मिला. यह एक Drama – comedy फिल्म है जो कि Rajkumar Hirani द्वारा 2007 में निर्देशित की गई थी.

10.Agneepath-: यह एक ड्रामा फिल्म है जो कि 2012 में Karan Malhotra द्वारा निर्देशित की गई थी. इस फिल्म में Sanjay Dutt, Hritik Roshan, Rishi kapoor और Priyanka Chopra ने काम किया था. इस फिल्म में संजय दत्त ने Kancha का रोल निभाया है जिसने Vija(Hritik roshan) के पापा की सरेआम हत्या कर दी थी, जिसके बाद Vijay ने Kancha से बदला लिया.

Other Movies of Sanjay Dutt : संजय दत्त ने अपने career में 120 से ज्यादा movies कीं , जिनमें से ऊपर दी गई movies के अलावा, Hathyar, Daag, Thanedar,  Dhamaal, Shootout, Mission Kashmir, Dus, Atish, Kroadh, kurukshetra, Yodha, Jodi No 1, Gumrah,Vijeta, Parineeta, Tathastu, Dusman, Kabza, All The Best, Double Dhamal, Annarth, Kshatriya, Son of Sardar, Zila Ghazibad, Pk, Khauff, Kanoon Apna Apna, Taaqatwar, Jeete hain Saan Se, Zinda, Yalgaar, Vidhaata, Daud, Andolan, Ek Aur Ek Gyarah, Eklavya, Rascals, Dus kahaniyaan, Inaam Dus Hazaar, और Bhoomi भी उनकी कुछ खास प्रचलित movies हैं.

Read about full Filmography of Sanjay Dutt.

Accused on Sanjay / संजय दत्त पर आरोप और मुक़दमे

संजय दत्त अपने career की बुलंदियों को छू ही रहे थे कि उन पर कुछ ऐसे आरोप लगे कि उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया. 1993 में आतंकवादियों की सहायता करने और अवैध रूप से हथियारों को रखने के आरोप में संजय दत्त को गिरफ्तार कर लिया था। इसी मुकदमे के चलते, सन 1993 से लेकर 1997 तक संजय दत्त को 17 महीने 6 दिन जेल में बिताने पड़े। 21 मार्च 2013 को ‘Supreme Court’ द्वारा संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई गई। चूँकि संजय दत्त 18 माह सजा पहले ही काट चुके थे इसलिए उन्हें अब सिर्फ 3.5 साल की सजा काटनी था। Sanju Baba के अच्छे बर्ताव और आचरण को देखकर 144 दिन की सजा माफ कर दी गई और उन्हें 24 फरवरी 2016 को जेल से रिहा कर दिया गया।

Married Life and Sanjay Dutt Wife

जिस तरह Sanjay Dutt फिल्म में action करते हैं कुछ उसी तरह उनकी जिंदगी में भी कई actions चल रहे थे, जी हां उनकी जिंदगी भी कोई फिल्म के action से कम नहीं है जहां पर उतार चढ़ाव लगे ही रहते हैं, 5 साल की जेल के कारण उनका career तबाह हो चुका था.

First Marriage with Richa Sharma: संजय दत्त ने अपनी पहली शादी 1987 में Richa Sharma से की, और Richa Sharma की 1996 में Brain Tumor के कारण मृत्यु हो गई थी, अपनी पहली Wife की मृत्यु के बाद संजय दत्त काफी अकेला महसूस करने लगे और उन्होंने दोबारा मैरिज की.

Second Marriage with Rhea Pilla: Sanjay ने 1998 में दूसरी शादी से Rhea Pilla की. Sanjay और Rhea Pillai का यह रिश्ता ज्यादा देर चला नहीं, यह रिश्ता 2005 में खत्म हो गया था. Rhea Pillai एक भारतीय मॉडल है जिन्हें टीवी और विज्ञापन में उनके कार्यों के लिए जाना जाता है। 2003 में, सामाजिक सेवा के लिए International Women’s day पर, Raveena Tandon, Anoushka Shankar और Ritu Beri के साथ, उन्हें “Women of the year” के रूप में सम्मानित किया गया था.

Sanjay Dutt Wife Manyata: संजय दत्त ने 2008 में Manyata से शादी करी और 21 अक्टूबर 2010 को, वह जुड़वा, एक लड़का और एक लड़की के पिता बन गया. Sanjay और Manyata ने अपने लड़के का नाम Shahraan और लड़की का नाम Iqra रखा. Manyata एक Entrepreneur है और अभी वह Dutt Productions की C. E. O है.

संजय दत्त के तीन बच्चे हैं, जिसमें से उनकी बड़ी बेटी U.S. में रहती है और बाकी दो एक लड़का और लड़की Sanjay और Manyata के पास रहते हैं.

संजय दत्त की बेटियां 

संजय दत्त की दो बेटियां और एक बेटा है. इनकी बड़ी बेटी का नाम Trishala Dutt है, जो कि संजय दत्त की पहली पत्नी Richa Sharma की बेटी है. Trishala Dutt का 1988 में हुआ था, जो कि united states में अपने नाना-नानी के पास रहती है.

वह एक Entrepreneur है और वह New York में अपने grandparents के साथ रहती है. Trishala Dutt ने New York में ही Law की पढ़ाई की थी. संजय दत्त की एक और बेटी जिसका नाम Iqra और एक बेटा जिसका नाम Shahraan है, यह दोनों Twins है जो कि संजय दत्त और Manyata के बच्चे हैं जिनकी उम्र अभी 7 साल है.

 

Family of Sanjay Dutt / संजय दत्त का परिवार 

संजय दत्त के माता-पिता का नाम Sunil Dutt और Nargis Dutt था, संजय दत्त के माता पिता अपने दौर के दिग्गज सितारे थे, जो कि अब इस संसार में नहीं रहे.

संजय दत्त की दो बहने भी हैं जिनका नाम Priya Dutt और Narmata dutt है. Priya Dutt, एक Indian politician हैं, उन्हें Maharashtra के North – West Mumbai क्षेत्र से 14 वीं लोकसभा के लिए पहली बार भारतीय राष्ट्रीय Congress party का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गया था ।

Also Read – ये जीवनियाँ भी पढ़िए:

Raj Kapoor Wife, Biography, Sons & Death info Hindi

Priya Prakash Biography, Age, Father & Wiki in Hindi

ऐसा कहा जाता है कि संजय दत्त की दोनों बहनें उनकी तीसरी शादी के खिलाफ थी और संजय दत्त ने उन्हें शादी का इनविटेशन कुछ घंटे पहले ही दिया था. Poonam Mahajan, Anwar Hussain, Pankaja Munde, Baba Siddiquee, Mahesh Jethmalani, Som Dutt, Millind Murli Deora, Pramod Mahajan, Alka Lamba, kumar Gaurav आदि संजय दत्त के रिश्तेदार हैं.

Dutt Biopic & Biographical Movie 

Rajkumar Hirani, “Sanju” फिल्म बना चुके है जो कि 28 जून 2018 को रिलीज होगी इस फिल्म में संजय दत्त की जीवन की हर एक घटना को दर्शाया जाएगा. यह एक biographical dramatic मूवी होगी, जो कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित होगी. Sanjay dutt का रोल इस फिल्म में Ranbir Kapoor अदा करेंगे, उनके जीवन में होने वाली हर एक घटना जैसे क्यों वह जेल गए, उनकी शादी क्यों टूटी आदि जैसे दृश्य दिखाए जाएंगे. यह फिल्म Hindi language में रिलीज करी जाएगी जिसमें आपको Paresh Rawal, Sonam kapoor, Anushka sharma, और Manisha koirala जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे.

Latest Movies in 2017:

Sanjay ने 2017 में Bhumi और Hera Pheri 3 में अपनी भूमिका निभाई और साथ ही साथ Koochie Koochie Hota Hai मैं भी काम किया, यह एक Bollywood animated movie है जिसमें संजय दत्त ने इस फिल्म के किरदार ‘अमन’, को अपनी Voice दी. उनकी 2017 की लगभग सभी पिक्चर hit रहीं.

Latest Movies in 2018:

में हमें संजय दत्त की कई हिट फिल्म देखने को मिलेंगी तो चलिए जान लेते हैं संजय दत्त की upcoming movies के बारे में- Marco Bhau, Torbaaz, 11, Malang, Saheb Biwi Aur Gangster, The Good Maharaja, Hasmukh pighal gaya, Sadak 2, तो यह है संजय दत्त की 8 films जो 2018 में रिलीज होंगी.

 

Dear Readers, आपको  Sanjay Dutt Age, Height, Affairs, Family, Wiki,  Movies & interesting facts information in Hindi की यह jankari कैसी लगी हमें जरूर बताइए.

इस पोस्ट में और सुधर की आवश्यकता होतो हमें जरूर लिखिए. इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरूर शेयर करके हमारी थोड़ी मद्दद करे.

Photo Source: https://twitter.com/duttsanjay-

1 thought on “Sanjay Dutt Biography in Hindi | संजय दत्त की जीवनी”

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .